
Last Updated:May 25, 2025, 16:24 ISTAyush Mahatre: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने गुजरात टाइटंस के अरशद खान के एक ही ओवर में दो चौके और तीन छक्के मारे. म्हात्रे सिर्फ 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. बीते दिनों उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बना…और पढ़ेंआयुष म्हात्रेहाइलाइट्सआयुष म्हात्रे ने एक ओवर में मारे 28 रनगुजरात के अरशद खान की जमकर पिटाई17 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए आयुषनई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के उभरते सितारे 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में रविवार को सुपर कैमियो पारी खेली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 28 रन कूट दिए. तेज रन बनाने के चक्कर में वह 17 गेंद में 34 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने.
अरशद के ओवर में मारे 28 रनटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे के साथ आयुष म्हात्रे क्रीज पर उतरे. दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज अरशद खान पर आयुष म्हात्रे ने जमकर अटैक किया. दाएं हाथ के युवा बैटर ने पहली गेंद पर दो रन भागे इसके बाद तो लगातार गेंदों में 6, 6, 4, 4 और फिर छक्का उड़ाया.
#CaptainCool would be proud of that onslaught! 🤩#AyushMhatre smashes 28 runs off the 2nd over of the game. 💪
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/vroVQLpMts#Race2Top2 👉 #GTvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/jvoaHXixXD
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025