
Last Updated:May 26, 2025, 16:50 ISTBilaspur News: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी चोर नाइटी पहनकर और कार्टून वाले मास्क लगाकर आए थे, जिससे साफ पता चलता है कि इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था.X
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर में रविवार रात एक ज्वेलरी दुकान में अजीबोगरीब लेकिन संगठित अंदाज में चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. चोरों के गिरोह ने न केवल दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चांदी चुरा ली बल्कि जिस वेशभूषा में वे आए थे, उसने सभी को चौंका दिया. यह घटना न केवल व्यापारियों के लिए एक चेतावनी है बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब अपराधी किस हद तक योजना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना जयरामनगर स्थित संजय ज्वेलर्स नामक दुकान की है, जहां रविवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चांदी पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का टूटा हुआ शटर देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस और संचालक संजय सोनी को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पांच सदस्यीय गिरोह ने इस चोरी को अंजाम दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सभी चोर नाइटी पहनकर और कार्टून के मास्क लगाकर आए थे, जिससे साफ होता है कि यह पूरी तरह योजनाबद्ध वारदात थी.
सीसीटीवी में कैद वारदातसीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर रात करीब दो बजे दुकान में घुसे और गहनों को बोरियों में भरकर फरार हो गए. संचालक के अनुसार, दुकान में केवल चांदी के गहने और शो के लिए रखे नकली जेवर थे, जबकि कीमती सोने के गहने रोज की तरह वह घर ले गए थे. मस्तूरी टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि चोरी गए चांदी के गहनों और शो केस आइटम की कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये है. हालांकि जिस प्रोफेशनल अंदाज में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसने पुलिस और व्यापारियों को सकते में डाल दिया है.
व्यापारियों में आक्रोशइस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इलाके में कोई संगठित और चालाक आपराधिक गिरोह सक्रिय है. छोटे शहरों में बढ़ते इस तरह के अपराध कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती हैं. पुलिस अब आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है. चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत और नाराजगी का माहौल है. व्यापारियों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. यह जरूरी हो गया है कि व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहें और प्रशासन ऐसे गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई करे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bilaspur,Chhattisgarhhomechhattisgarhनाइटी वाले चोर! कार्टून मास्क लगाकर ज्वेलरी शॉप में चोरी, देखें चोरों की टोली
Source link