6 May 2025, Tue

Budh Gochar May 2025 mercury transit in aries positively effect these 5 zodiac people life during 7 to 23 may : मेष में होने वाला है बुध का प्रवेश, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी, पद, प्रतिष्ठा के साथ आएगा पैसा!

111 KM/H की स्पीड से आंधी, MP में बादलों का बवंडर, 55 जिलों मे आज भी बारिश!



Budh Gochar In Mesh Rashi 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर मेष राशि में होने वाला है. 7 मई को सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेगा. मेष में बुध ग्रह 23 मई को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट त​क रहेगा. बुध का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा, लेकिन 5 राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. उन लोगों की लॉटरी लग सकती है, पद, प्रतिष्ठा के साथ पैसा भी आएगा. नई नौकरी का भी मौका मिल सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं मेष में बुध गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव.

मेष में बुध गोचर 2025: 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत!कर्क: बुध गोचर का शुभ फल कर्क ​राशि के लोगों को मिल सकता है. इन लोगों को बिजनेस से लाभ मिलने के संकेत हैं. नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी बढ़ सकती है, अन्य स्रोतो से भी आपके इनकम में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. इस समय में आपका भाग्य प्रबल होगा, जिसकी वजह से बिगड़े हुए काम भी बनेंगे. जो काम करेंगे, उसमें सफलता की प्राप्ति होगी. किस्मत का साथ मिलने से करियर में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. आपको नई जॉब मिल सकती है. आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.

कन्या: बुध का राशि परिवर्तन कन्या राशि के लोगों के लिए शुभकारी होगा. इस समय में आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी दूर होगी. यदि आप किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं तो उससे छुटकारा मिल सकता है. इस समय में आपकी सेहत ठीक रहेगी. फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखने में सफल होंगे, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बिजनेस करने वाले जातक पहले से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 15 मई को सूर्य का राशि परिवर्तन, 5 राशिवाले काटेंगे चांदी, बिजनेस में लाभ, करियर में उन्नति के दिन!

तुला: बुध का शुभ प्रभाव होने से बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ होगा. आपके बिजनेस आइडिया सफल हो सकते हैं और आपके काम का विस्तार भी हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. यह समय निवेश के लिए भी ठीक रहेगा. हालांकि बड़े निवेश से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करना जरूरी है. इस राशि के जातक आय के नए स्रोत पा सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा.

धनु: बुध के राशि परिवर्तन की वजह से धनु राशि के लोगों को करियर में आगे बढ़ने के नए मार्ग प्राप्त होंगे. हो सकता है कि इस समय में आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव मिल जाए या फिर आपका बिजनेस आइडिया सफल हो जाए. बिजनेस करने वालों को नया पार्टनर मिल सकता है, जिससे आपका काम बढ़ सकता है. यह​ समय आपके लिए नई संभावनाओं और अवसरों का होगा.

ये भी पढ़ें: मृत व्यक्ति के लिए क्यों करते हैं शय्या दान? एकादशाह और द्वादशाह की शय्या में है बड़ा अंतर, जानें विधि और महत्व

कुंभ: बुध देव की कृपा से कुंभ राशिवालों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. जॉब में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आपका ट्रांसफर हो सकता है. इससे आपको फायदा होने की उम्मीद है. जो लोग उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. बड़े संस्थानों में पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं. आमदनी की दृष्टि से भी यह समय अच्छा रहेगा.



Source link

By Jashpurnews.com

Saroj Kushwaha Hastinapur, Narayanpur, Kunkuri Jashpur, Chhattisgarh, India ✉️ Email - SarojKushwaha@jashpurnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *