
Last Updated:May 24, 2025, 10:33 ISTIPL Playoffs: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर भी पॉइंट टेबल में टॉप-2 पर पहुंच सकती है. आइए जानते हैं कि इसका समीकरण क्या है. आरसीबी की टीम एसआरएच के खिलाफ 42 रन से हार से हार गई. (PTI) हाइलाइट्सहैदराबाद से हारकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर खिसकी आरसीबी.विराट कोहली की टीम के पास अब भी है टॉप-2 में वापसी का मौका.गुजरात टाइटंस की टीम 18 अंक के साथ फिलहाल चोटी पर है.नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 42 रन से करारी शिकस्त दी. यह आईपीएल 2025 में आरसीबी की चौथी हार थी. इस हार ने विराट कोहली की टीम को पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. अब सवाल यह है कि क्या इस हार के बाद भी आरसीबी पॉइंट टेबल में टॉप-2 में वापसी कर सकती है. अगर हां तो कैसे और अगर नहीं तो वो कौन सी टीमें हैं जो उसका खेल बिगाड़ सकती हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पॉइंट टेबल में अब 13 मैचों से 17 अंक हैं. पंजाब किंग्स के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम नेट रन रेट में बेंगलुरु से बेहतर है. आरसीबी का अब एक ही लीग मैच बाकी है. अगर वह मंगलवार को अपने अगले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को हरा देती है, तो उसके 19 अंक हो जाएंगे. इस तरह वह पॉइंट टेबल में टॉप-2 में लौट सकती है. लेकिन इसके लिए उसे पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
India test team Announcement Live: भारत को आज मिल सकता है नया कप्तान, बुमराह-गिल को टक्कर दे रहे हैं केएल राहुल
IPL 2025: 16 रन में 7 विकेट… जीता मैच हारना कोई कोहली की आरसीबी से सीखे! क्या रहा टर्निंग पॉइंट
अभी गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ टेबल टॉपर है. उसका एक मैच बाकी है. अगर वह जीती तो उसके 20 अंक हो जाएंगे. इसी तरह पंजाब किंग्स अगर अपने दोनों मैच जीत ले तो उसके 21 अंक हो जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो आरसीबी अपना आखिरी मैच जीतकर भी टॉप-2 में नहीं आ पाएगी.
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम है. उसके अभी 13 मैच से 16 अंक हैं. अगर वह अपना आखिरी मैच जीते तो उसके 18 अंक हो सकते हैं. इसके बावजूद वह टॉप-2 की रेस से बाहर लगती है. मुंबई इंडियंस के टॉप-2 में पहुंचने की एक ही सूरत है कि टॉप-3 में मौजूद टीमों में से कोई दो अपने सारे लीग मैच हार जाएं. यह संभव तो है लेकिन वही बात कि ऐसा मुंबई इंडियंस के हाथ में नहीं है. यह किस्मत की बात है जिसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.
आईपीएल के नियमों के अनुसार, पॉइंट टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच क्वालीफायर-1 का मुकाबला होता है. इसका विजेता सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है. क्वालीफायर-1 हारने वाला दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच के विजेता का सामना करता है. एलिमिनेटर पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी टीमों के बीच खेला जाता है.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Delhi,Delhi,DelhihomecricketIPL Playoff: क्या SRH से हारकर भी टॉप-2 में पहुंच सकती है आरसीबी, जानें समीकरण
Source link