
Last Updated:May 24, 2025, 13:48 ISTछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) रायपुर द्वारा प्री-डीएलएड (Pre DELED) और प्री-बीएड (Pre B.Ed) प्रवेश परीक्षा इस बार अभ्यर्थियों के लिए खास रही. जानिए कैसे… X
प्री. डीएलएड और प्री. डीएड परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने क्या कहा?हाइलाइट्सअभ्यर्थियों ने पेपर को सरल बतायापरीक्षार्थियों ने अच्छे परिणाम की उम्मीद जताईपरीक्षा का स्तर संतुलित और व्यवस्थित थाBilaspur News: बीती 22 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) रायपुर द्वारा प्री-डीएलएड (Pre DELED) और प्री-बीएड (Pre B.Ed) प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया. यह परीक्षा प्रदेशभर के विभिन्न केंद्रों में दो पालियों में संपन्न हुई. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की गई.
हजारों छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने अनुभव साझा किए. लोकल 18 की टीम ने बिलासा गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों से बातचीत की और जाना कि परीक्षा का स्तर कैसा रहा, किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए और उनका अनुभव कैसा रहा.
पूर्णिमा की तीसरी कोशिश…परीक्षार्थी पूर्णिमा ने बताया कि उन्होंने इस बार प्री-डीएलएड और प्री-बीएड दोनों परीक्षाएं दी हैं. यह उनका तीसरा प्रयास था. उन्होंने कहा, “पिछली दो बार असफल रहने के बाद इस बार पेपर पहले की तुलना में बहुत आसान लगा. प्री-डीएलएड का पेपर मुझे सरल लगा जबकि बीएड में कुछ प्रश्न थोड़े कठिन थे. बावजूद इसके मैंने सभी प्रश्नों को अच्छे से हल किया. मुझे उम्मीद है कि इस बार बेहतर परिणाम मिलेगा.
कपिल को मिला गणित में फायदाकपिल कुमार साहू ने परीक्षा को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मुझे रीजनिंग के प्रश्न दोनों ही परीक्षाओं में सरल लगे. हालांकि, शैक्षणिक पेडागॉजी के प्रश्न कुछ कठिन थे, परंतु बाकी सभी प्रश्न आसान रहे. मैं गणित का विद्यार्थी हूं, इसलिए सवालों को समझना और हल करना मेरे लिए सरल रहा. कुल मिलाकर मेरा एग्जाम अच्छा गया.”
श्रेयांशी को भी प्रश्नपत्र में मिली सहजताएक अन्य परीक्षार्थी श्रेयांशी ने बताया, इस बार प्रश्नपत्र बहुत ही सरल और व्यवस्थित था. उन्होंने कहा, “मैंने सभी प्रश्नों को अच्छे से हल किया. रीजनिंग भाग खासकर बहुत आसान था, जो छात्र अच्छी तैयारी करके आए होंगे, उनके लिए यह परीक्षा निश्चित ही सफल होने वाली है. मुझे भरोसा है कि इस बार मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है.
पेपर को सरल बताया..CG Vyapam द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड और प्री-बीएड परीक्षा में सम्मिलित हुए अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर को अपेक्षाकृत सरल बताया और इस बार अच्छे परिणाम की उम्मीद जताई. छात्र-छात्राओं की प्रतिक्रियाएं इस ओर संकेत कर रही हैं कि परीक्षा का स्तर संतुलित था और सही दिशा में की गई तैयारी से सफलता की संभावना मजबूत हुई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bilaspur,ChhattisgarhhomechhattisgarhCG Vyapam Pre DELED, Pre B.Ed Exam: इस बार पेपर देख खिल उठे अभ्यर्थी, कहा…
Source link