Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य भारत के पहले बड़े अर्थशास्त्री और नीति शास्त्र के ज्ञाता थे. उन्हीं की कूटनीति और समझदारी से मौर्य वंश मजबूत और सफल बना. एक मामूली लड़के चंद्रगुप्त मौर्य को उन्होंने अपनी सफल नीतियों के दम पर मगध का राजा बना दिया. आचार्य चाणक्य सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं थे, बल्कि उन्हें समाज के हर पहलू की गहरी और बारीकि से समझ थी. उन्होंने अपनी नीति शास्त्र में राजनीति, अर्थशास्त्र, और कूटनीति के साथ-साथ जिंदगी के तमाम व्यावहारिक पहलुओं पर भी लिखा है. आज के दौर में भी उनकी बातें और नीतियां काफी काम की साबित होती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ लोग दुश्मन, जहरीले सांप और बिच्छू से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे लोगों को पहचान कर उनसे दूरी बनाकर रखना ही समझदारी है. आइए जानते हैं वो कौन लोग हैं जिनसे तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.
चालाक और लालची लोगचाणक्य नीति कहती है कि इंसान को हमेशा जलन रखने वाले और स्वार्थी लोगों से दूर रहना चाहिए. मुश्किल समय में भी इनसे मदद नहीं मांगनी चाहिए, क्योंकि ये लोग लालच और ईर्ष्या के चक्कर में आपका नुकसान कर सकते हैं. ऐसे लोग आपकी सफलता से जलते हैं और आपको गिराने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: बच्चे की सफलता के लिए माता-पिता करें ये उपाय, तरक्की चूमेगी कदम, पढ़ाई में भी लगेगा खूब मन!
घमंडी और मतलबी लोगचाणक्य के अनुसार, घमंडी और स्वार्थी लोगों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग सामने से हमला नहीं करते, बल्कि पीठ पीछे वार करते हैं. ये आपकी दोस्ती का हमेशा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर धोखा देने से भी पीछे नहीं हटते. इनका मकसद सिर्फ अपना फायदा होता है, दूसरों की भावनाओं की इन्हें कोई परवाह नहीं होती.
हद से ज्यादा मजाक करने वाले लोगजो लोग जरुरत से ज्यादा मजाक करते हैं, ऐसे लोगों से भी दूर रहना चाहिए, क्योंकि ये अपने नंबर बनाने के लिए दूसरों के सामने कभी भी आपको नीचे गिरा सकते हैं और किसी के सामने भी आपका अपमान कर सकते हैं. ऐसे लोग मदद भलें ही न करें लेकिन आपकी मजबूरी का खूब मजाक बनाते हैं. इसलिए इनसे दूरी बना लेनी चाहिए.
गुस्सैल और चिड़चिड़े लोगचाणक्य ने गुस्से को इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. उन्होंने कहा है कि गुस्सैल लोगों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि गुस्से में इंसान सही और गलत का फर्क भूल जाता है. ऐसे लोग अपने साथ-साथ दूसरों का भी नुकसान कर बैठते हैं.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: कान छिदवाने को कहते हैं कर्ण वेध संस्कार, 16 संस्कारों में है खास, फायदे जान रह जाएंगे हैरान!
नशे की लत वाले लोगजिन लोगों को नशे की लत होती है, उन्हें न खुद की फिक्र होती है और न दूसरों की चिंता होती है. ऐसे लोग अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए. ऐसे लोगों से अपनी कोई सीक्रेट बात भी शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि इनका भरोसा नहीं किया जा सकता है. कब ये उस बात का फायदा उठा लें या किसी से शेयर कर दें.