
Last Updated:April 29, 2025, 20:32 ISTIPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन में संघर्ष कर रही है और प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. हेड कोच चंद्रकांत पंडित की कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठ रहे हैं. कई प्लेयर्स नाखुश हैं.केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडितहाइलाइट्सविवादों में कोलकाता नाइटराइजर्स फ्रैंचाइजीहेड कोच चंद्रकांत पंडित से नाखुश कुछ प्लेयर्सअपनी टीम के विदेशी खिलाड़ी से पंडित की बहसनई दिल्ली: डिफेंडिंग चैंपियन और तीन बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन पूरी तरह बेरंग नजर आ रही है. पॉइंट्स टेबल की मौजूदा हालत देखकर इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. यहां तक कि टीम के पेसर हर्षित राणा भी कह चुके हैं कि मेंटॉर गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में इस बार वो थ्रिल मिसिंग है, जो पिछसे साल था. ऐसे में हेड कोच चंद्रकांत पंडित पर सवाल उठने लाजिमी है. कई प्लेयर्स उनके कोचिंग स्टाइल से नाखुश हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोच पंडित की एक विदेशी प्लेयर से तीखी बहस तक हो चुकी है. बेहद सख्त माने जाने वाले चंद्रकांत पंडित अपनी ही टीम के विदेशी प्लेयर पर उस वक्त भड़क गए, जब वो विरोधी टीम के प्लेयर के साथ खाना खाने बाहर गया था. मगर पंडित ये भूल गए कि दोनों खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के साथी हैं.
क्या वाकई 14 साल के हैं वैभव सूर्यवंशी? एज फ्रॉड का आरोप, वायरल हो रहा पुराना वीडियो
गौतम गंभीर के टीम इंडिया में जाने के बाद केकेआर को अपने कोचिंग सेटअप में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि गंभीर असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को भी अपने साथ ले गए थे. नायर को नेशनल टीम से निकाले जाने के बाद केकेआर ने उन्हें फिर से टीम में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. नाइटराइडर्स में वापसी के बाद से नायर खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पिछले साल आईपीएल 2024 में केकेआर की खिताबी जीत के बाद कई खिलाड़ियों ने गंभीर और नायर की सार्वजनिक रूप से तारीफ की थी, लेकिन चंद्रकांत पंडित की प्रशंसा के लिए बहुत कम शब्द निकले, ऐसे में ये विवाद ‘चंदू सर’ पर सवाल खड़े करता है.
IND W vs SA W Highlights: एक ही ओवर में तीन विकेट, आधी टीम को अकेले निपटाया, स्नेह राणा के बूते भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय टीम से खेल चुके मुंबई के चंद्रकांत पंडित ने मध्य प्रदेश को साल 2022 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. गंभीर ने केकेआर के साथ जो किया, वो कोई दूसरा कोच या मेंटॉर नहीं कर पाया. हर्षित राणा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी बात के संकेत दिए.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले हर्षित राणा ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि हमारे सहयोगी स्टाफ की संरचना मूल रूप से वही है (पिछले साल जैसी). अभिषेक भाई (अभिषेक नायर) भी वापस आ गए हैं. चंदू सर, (ड्वेन) ब्रावो सभी अच्छे हैं. लेकिन हां, एक रोमांच है जिसकी मुझे थोड़ी कमी खलती है.’
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 29, 2025, 20:32 ISThomecricketअपने ही प्लेयर से बहस, विवादों में KKR के कोच, जानिए पूरा मामला
Source link