
Chhattisgarh Weather: देश में मानसून की दस्तक के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिन में केरल पहुंच सकता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ में अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी भी है. अधिकतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है.
निम्न दबाव और द्रोणिकाएं सक्रियअगले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बनने वाले मौसमी तंत्र इसके अनुकूल स्थितियां बना रहे हैं. पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में और अधिक प्रबल हो सकता है. इससे एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है. दूसरी ओर, मध्य पाकिस्तान से पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक और द्रोणिका फैली हुई है, जिससे प्रदेश में नमी का प्रभाव बढ़ रहा है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान24 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. बस्तर संभाग और उससे लगे दुर्ग-रायपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ आंधी (40-50 किमी प्रति घंटे) और वज्रपात की भी संभावना है. 25 मई से अगले सप्ताह तक प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी में 24 मई को एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं.
तापमान की स्थितिप्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. 23 मई को बिलासपुर और पेण्ड्रा रोड में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.4°C दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22.6°C रहा.
बीते 24 घंटों की बारिश के आंकड़े (सेमीमें)ओडगी 9, भैरमगढ़ 9, तोकापाल 8, बीजापुर 8, कुटरू 7, लोहांडीगुड़ा 6, जगदलपुर 5, दरभा 4, बास्तानार 3, बस्तर 3, मर्दापाल 3, बकावंड 3, उसूर 3, गंगालूर 3, करतला 2, नानगुर 2, छोटेडोंगर 2, ओरछा 2, भनपुरी 2, कोहकामेटा 2, नारायणपुर 2, केशकाल 2, माकड़ी 1, भोपालपटनम 1, फरसगांव 1, बरपाली 1, कोंडागांव 1, धनोरा 1, बड़ेराजपुर 1, पखांजूर 1 सेमी बारिश दर्ज की गई है.
रायपुर शहर का पूर्वानुमानराजधानी रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रह सकता है.