
Last Updated:May 25, 2025, 08:42 ISTChhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है. 24 मई से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक हफ्ते तक मौसम का यही हाल रहेगा. X
छत्तीसगढ़ में बारिश अलर्ट. हाइलाइट्सछत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तकअगले हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाकिसानों और जनता को गर्मी से राहत मिलेगीChhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यह किसानों और आम जनता के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान25 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, एक-दो स्थानों पर वज्रपात और तेज़ हवाओं की संभावना। दृष्टिकोण (2 दिनों के बाद): राज्य में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार। अगले एक सप्ताह तक: हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक बनी रहेगी।
तापमान की स्थितिराज्य में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान: 35.0°C बिलासपुर में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान: 20.4°C अंबिकापुर रिकॉर्ड किया गया.
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी में)अंबिकापुर, मोहला, देवभोग – 3 सेमी खड़गांव, बेलरगांव, मरीं बंगला, देवरी, गरियाबंद – 2 सेमी भानुप्रतापपुर, कुकरेल, मैनपुर, लटोरी, कोटाडोल, 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
रायपुर का स्थानीय पूर्वानुमान (25 मई)रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान: 33°C और न्यूनतम तापमान: 26°C के आसपास रहने की संभावना है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bilaspur,Chhattisgarhhomechhattisgarhछत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक, अगले हफ्ते तक प्रदेश में बारिश की संभावना
Source link