
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस बदले मौसम का मुख्य कारण राजस्थान से केरल तक फैली द्रोणिका और हवाओं का चक्रवाती परिसंचरण है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
द्रोणिका और हवाओं की भूमिका
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तर केरल तक एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका औसतन समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है. इसके अलावा उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के ऊपर भी 0.9 किमी की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इन मौसमी परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में बादल, वर्षा और ओलावृष्टि जैसी गतिविधियों में वृद्धि हो रही है.
प्रदेश में वर्षा और ओलावृष्टि के संकेत
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, 01 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. राज्य में अगले पांच दिनों तक गरज-चमक, तेज हवाएं और वर्षा की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा 2 दिनों बाद भी कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
प्रदेश में अधिकतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. बीते 24 घंटों में रायपुर में सर्वाधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जगदलपुर 5, बकावंड 3, करपावंड, कुनकुरी, माना-रायपुर-एपी, सन्ना, मुंगेली, लाभांडीह, खरसिया, चांपा – 2, रायगढ़, पेंड्रा रोड, जांजगीर, धमतरी, बलौदा, नानगुर, बड़ेराजपुर, पुसौर, माकड़ी, अकलतरा, लोहांडीगुड़ा, नांदघाट, कोटाडोल- 1 वर्षा दर्ज किया गया है. वहीं 01 मई को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.