
Chhattisgarh Weather: दक्षिण-पश्चिम प्री-मानसून ने पूरे भारत में अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है, जिससे छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं अंधड़, वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
मानसून की रफ्तार तेज, कई हिस्सों में बरपेगा कहर! दक्षिण-पश्चिम प्री-मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. अगले तीन दिन में यह मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के शेष हिस्सों और पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी भारत के कई हिस्सों में प्रवेश कर सकता है.
कम दबाव का क्षेत्र सक्रियदक्षिण-मध्य महाराष्ट्र और उससे लगे मराठवाड़ा तथा उत्तर अंदरूनी कर्नाटक के ऊपर एक चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में पूर्व की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो सकता है.
बढ़ेगा अस्थिरता का प्रभावऊपरी हवा की द्रोणिका पूर्व-मध्य अरब सागर से लेकर उत्तर ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, जिसकी ऊंचाई 1.5 किमी से लेकर 4.6 किमी तक है. इससे प्रदेश में बारिश की संभावना और बढ़ जाती है.
अगले सप्ताह तक जारी रहेगी बारिश!मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 26 मई को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर अंधड़ और वज्रपात के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. अगले सप्ताह भर बारिश की इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है.
तापमान में नहीं होगा कोई बड़ा बदलावअगले पांच दिन तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम हल्का गर्म बना रह सकता है, लेकिन बादलों की मौजूदगी से राहत मिलने की उम्मीद है.
कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिशपिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान: रायपुर में 34.7°C और न्यूनतम तापमान: अंबिकापुर में 21.1°C दर्ज किया गया.
वर्षा के आंकड़े (सेमी में)नेहरपुर – 4, राजनांदगांव – 4, मोहला – 3, चारामा – 3, औंधी – 3, बालोद – 3, दुर्ग – 3, सकोला, कांकेर, खड़गांव – 3-3, मानपुर, सरोना, मर्री बंगला देवरी, उसूर – 2-2, रायपुर, अंतागढ़, प्रेमनगर, पेंड्रा, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, राजिम, अजगरबहार, कुमरदा – 2-2 और अन्य कई स्थानों पर 1 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई.
अंधड़, वज्रपात और भारी वर्षा की आशंका26 मई को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक, तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा), वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है. नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रायपुर शहर के लिए विशेष पूर्वानुमान26 मई को रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान: 36°C और न्यूनतम तापमान: 26°C रहने की संभावना है.