
Last Updated:May 24, 2025, 16:59 ISTChhattisgarh Corona Positive : रायपुर में कोरोना का नया मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. लक्ष्मीनगर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने सतर्कता बरतने और सावधानियां अपनाने…और पढ़ेंरायपुर में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मचा है. हाइलाइट्सरायपुर में कोविड-19 का नया मामला मिला.स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की.मरीज को आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया.रायपुर. पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेने वाले कोविड-19/कोरोना वायरस का डर एक बार फिर लोगों के मन में घर कर गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह खबर उन दिनों की याद दिलाती है जब कोरोना के खौफ से पूरा विश्व दहशत में जी रहा था. इस नए मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति को सर्दी-खाँसी की शिकायत के बाद अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था. लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की आशंका हुई, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत मरीज को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानियां बरतें. मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को बार-बार धोते रहें. यदि किसी भी तरह के लक्षण महसूस होते हैं, तो तत्काल स्वास्थ्य जांच कराएं.
पॉजिटिव मरीज लक्ष्मीनगर पचपेड़ी नाका का निवासी है, जिसे आइसोलेशन में रखा गया है. उसके परिजनों की कोरोना जांच की गई है. उसके संपर्क में आए अन्य लोगों को अलर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से मरीज को सर्दी खांसी की शिकायत थी. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज जारी है. इस मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. फिल हाल देश में 95 सक्रिय मरीज पाए गए हैं. तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 हैं. दिल्ली (23), पुडुचेरी (10), कर्नाटक (13), गुजरात (7), राजस्थान (2), हरियाणा (1), सिक्किम (1) और पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Raipur,Raipur,Chhattisgarhhomechhattisgarhकोरोना एक्टिव: रायपुर में मिला कोविड-19 का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Source link