
Last Updated:May 25, 2025, 19:16 ISTCSK beat GT highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर सीजन का अंत दमदार जीत के साथ किया. गुजरात की हार के साथ प्लेऑफ के टॉप-2 पोजिशन की लड़ाई और रोमांचक हो चुकी है.महेंद्र सिंह धोनीहाइलाइट्सIPL 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ विदाईगुजरात को थमाई उनके इतिहास की सबसे बड़ी हारआखिरी मैच जीतने के बावजूद 10वीं पोजिशन पर CSKअहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 का अंत किया. इस सीजन के आखिरी मैच में भले ही महेंद्र सिंह धोनी को बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन अपने फैंस को उन्होंने जीत का तोहफा देकर निराश नहीं किया. 231 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस 147 रन पर ऑलआउट हो गई. 83 रन की हार आईपीएल इतिहास में गुजरात की सबसे बड़ी हार है.
जीत के बावजूद आखिरी पोजिशन पर CSKविजयी फेयरवेल के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स 14 मैच में चार जीत और 10 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें पोजिशन पर रही. राजस्थान ने भी चार ही मैच जीते, लेकिन उनका नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर है.
W 🦁✅#GTvCSK #WhistlePodu 🦁💛
pic.twitter.com/gNDImRG110
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025