मेष : आज अचानक आपका मन भक्ति और संस्कृति की ओर आकर्षित होगा.पत्नि के साथ धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को आज सफलता या वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है. आपका कोई रुका हुआ काम आज पूरा होने की उम्मीद है.
वृषभ : आज का दिन प्रेमी जोड़ो के लिये अच्छा रहने वाला है. पत्नि और बच्चों के साथ घूमने फिरने और डिनर करने का प्रोग्राम बन सकता है.किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. किसी के बहकावे में आकर परिवार के साफ सम्बन्ध खराब ना करें.
मिथुन : ऑफिस में आज अतिरिक्त जिम्मेदारी से मन खुश हो जाएगा. आज बॉस की आपके ऊपर विशेष कृपा बनी रहेगी. अचानक आपके किसी मित्र से मुलाकात होगी. पूर्व में किये गए निवेश से अचानक धनलाभ होगा.प्रेम संबंधों में आपका अचानक झगड़ा हो सकता है. वाणी पर संयम रखें अन्यथा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
कर्क : अचानक कहीं लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ेगी जिससे लाभ होगा. परिवार में किसी के स्वास्थ्य पर आज धन खर्च हो सकता है. पुराने किसी विवाद में आज परिणाम आ सकता है. बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में लाभ होगा एवं ग्राहकों की भीड़ रहेगी.
Chardham Yatra: चार धाम यात्रा का पहला धाम है यमुनोत्री, जानें यात्रा से पहले की तैयारी, मां यमुना के भोग
सिंह : आज अचानक से प्रॉपर्टी या शेयर आदि में निवेश करने का मन बनेगा. घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए आज खुशबारी मिल सकती है. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलने से आज कठिन से कठिन कार्य आसानी से पूर्ण हो जाएंगे. खान पान संबंधी चीजों का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा पेट से संबंधित रोगों के सामना करना पड़ेगा.
कन्या : मित्रों एवं परिजनों के साथ मेल मिला आप सुखदाई रहेगा. ऑफिस या व्यवसाय में कार्य में की गई लापरवाही आपको दिक्कतों में डाल सकती है. परिवार में आज अनावश्यक विवाद करने से बचें, अन्यथा मामला गंभीर हो सकता है. शत्रु आज आप पर हावी रहेंगे.
तुला : आज लोक कल्याण की भावना से समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. ऑफिस और व्यवसाय में कार्य का अतिरिक्त बोझ आपको मानसिक और शारीरिक रूप से यातनाएं अथवा थकान दे सकता है. परिवार एवं पत्नी का आपके हर कार्य में बराबर का साथ और सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक : आज नौकरी में बदलाव तलाश रहे जातकों के लिए दिन अच्छा होगा. नया व्यवसाय अथवा नौकरी के लिए शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. घर में माहौल अनुकूल और सकारात्मक रहेगा. प्रेम संबंधों में आज आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. कुंवारे लोगों के लिए आज विवाह हेतु वार्ता बन सकती है.
Kedarnath Bheeshma Shringar: 6 माह बाद खुला केदारनाथ धाम, भक्तों ने देखी अखंड ज्योति और भीष्म श्रृंगार, जो चमत्कार से कम नहीं
धनु : आज अचानक ही आपको पुरानी किसी रोग से पीड़ा होने की संभावना है. पूर्व में फंसा हुआ कोई धन आपको आज मिल सकता है. परिवार का एवं घनिष्ठ मित्रों का विशेष साथ आज आपके कार्यों में गति प्रदान करेगा. ससुराल पक्ष से लाभ होने की संभावना है. बच्चों की किसी इच्छापूर्ति के लिए आज आप पुरजोर कोशिश करेंगे.
मकर : अति आत्मविश्वास करने से बचें. अतिशय अधिक किसी व्यक्ति पर भरोसा ना करें. आज बिना पढ़े किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी ना करें. यदि आप व्यवसाय में पूंजी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो निवेश करने से भी बचना चाहिए. किसी भी कार्य में जल्दबाजी आपको दिक्कत दे सकती है.
कुंभ : आज आपको अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उचित मंच मिल सकता है. आज आपकी कार्यप्रणाली ऑफिस में अन्य लोगों के लिए एक मॉडल बन सकती है. बॉस से आपको प्रशस्ति मिलेगी. समाज में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आज के स्रोत बढ़ेंगे और व्यवसाय में उन्नति के मार्ग खुलेंगे.
मीन : आज ऑफिस में आपको सहकर्मियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. अनावश्यक किसी विवाद में पड़कर अपना समय और पैसा बर्बाद ना करें. मित्रों के साथ भी वाद विवाद होने की संभावना है. ससुराल पक्ष से संबंध खराब ना करें. अन्यथा घर में भी वाद विवाद होने की स्थिति बनेगी.