
Last Updated:April 30, 2025, 12:22 ISTदानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट में भेदभाव का आरोप लगाया और शाहिद अफरीदी पर धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इंजमाम-उल-हक ने उनका समर्थन किया.पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानश कनेरिया हाइलाइट्सदानिश कनेरिया ने अफरीदी पर धर्मांतरण का आरोप लगाया.कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट में भेदभाव का सामना किया.इंजमाम-उल-हक ने कनेरिया का समर्थन किया.नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा से ही पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस बात को उठाया था कि हिन्दू होने की वजह से कैसे उनको टर्चर किया गया था. दानिश ने बताया था कि शाहिद अफरीदी ने अपने करियर के दौरान कई बार उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था. 44 साल के इस स्पिनर कनेरिया ने वाशिंगटन डीसी में एक कांग्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा के बारे में खुलकर बात की थी.
कनेरिया जिन्होंने 2000 से 2010 तक पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले अनिल दलपत के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. लेग स्पिनर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में सम्मान नहीं मिला इसलिए वे अमेरिका चले गए. कनेरिया ने एएनआई से कहा था, “हम सभी यहां इकट्ठा हुए और हमने पाकिस्तान में हमारे साथ हुए व्यवहार के अनुभव साझा किए. हमने भेदभाव का सामना किया है, और आज हमने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई.”
“मैंने भी बहुत भेदभाव का सामना किया है, और मेरा करियर बर्बाद हो गया. मुझे पाकिस्तान में वह सम्मान और समान मूल्य नहीं मिला, जिसका मैं हकदार था. इस भेदभाव के कारण मैं आज अमेरिका में हूं. हमने जागरूकता बढ़ाने और अमेरिका को यह बताने के लिए बात की कि हमने कितना कष्ट सहा है ताकि कार्रवाई की जा सके.”
2023 की शुरुआत में आज तक पर कनेरिया ने खुलासा किया कि अफरीदी ने लगातार उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए कहा जबकि पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने उनका समर्थन किया.
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर धर्मांतरण का आरोप लगाया.
कनेरिया ने कहा था, “मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था. इंजमाम-उल-हक ने मुझे बहुत समर्थन दिया और वह एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने ऐसा किया. उनके साथ शोएब अख्तर भी थे. शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ खाना नहीं खाते थे. शाहिद अफरीदी मुख्य व्यक्ति थे जो मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहते थे, और उन्होंने कई बार ऐसा किया. इंजमाम-उल-हक कभी इस तरह की बातें नहीं करते थे,”
दानिश का कहना था “अगर जो मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया होता जैसी आज मेरी हालत है ऐसी नहीं होती. मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बन गया होता. मैं एक सनातनी हूं. अपने सनातन धर्म से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. मेरे लिए मेरा धर्म ही सब कुछ है.”
2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्पॉट-फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. कनेरिया ने टेस्ट में 261 विकेट लिए, जिसमें 3.07 की इकॉनमी दर के साथ 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 11:37 ISThomecricketअगर धर्म बदल लेता तो पाकिस्तान का कप्तान बना देते, हिन्दू क्रिकेट की कहानी
Source link