
Last Updated:April 29, 2025, 23:41 ISTIPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया. सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए. केकेआर ने 204 रन बनाए, जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने 44 और रिंकू सिंह ने 36 रन जोड़े.कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरायाहाइलाइट्सकरो या मरो के मैच में जीती कोलकाता नाइटराइडर्सआखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स नहीं बना पाई 25 रनकोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 मैच में दर्ज की चौथी जीतनई दिल्ली: प्लेऑफ के लिहाज के करो या मरो के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात 14 रन से रोमांचक मैच में हराया. दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 25 रन बनाने थे, लेकिन केकेआर के पेसर आंद्रे रसेल ने सिर्फ 10 रन ही दिए. विपराज निगम की 19 गेंदों में 38 रन की पारी बेकार चली गई. ये कोलकाता की 10 मैच में चौथी जीत है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की 10 मैच में चौथी हार.
सुनील नरेन रहे जीत के हीरोअरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के स्पैल मैच टर्निंग रहे. चक्रवर्ती ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए तो आखिरी लम्हों में इंजर्ड अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभालने वाले सुनील नरेन ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन झटके. आंद्रे रसेल ने दो ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया. दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 45 गेंद में 62 रन तो कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंद में 43 रन बनाए.
The 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 brought their A-game when they needed it 💜@KKRiders hold their nerve to secure a 1️⃣4️⃣-run victory 👏
Scorecatd ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/odYyOvoU3g
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025