
Last Updated:May 24, 2025, 10:51 ISTDeori Picnic Spot: इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी अपने पार्टनर और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट होने वाली है. वहीं यह जगह प्री-वेडिंग शूट के लिए भी प्रसिद्ध है.X
देवरी पिकनिक स्पॉट हाइलाइट्सदेवरी पिकनिक स्पॉट जांजगीर में प्रसिद्ध है.यहां प्री-वेडिंग शूट के लिए भी जगह मशहूर है.हसदेव नदी के किनारे खूबसूरत दृश्य आकर्षित करते हैं.जांजगीर चांपा. इस गर्मी की छुट्टी में अगर आप भी अपने पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाना चाहते है और यादगार बनाना चाहते हैं, तो जांजगीर चांपा जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट बहुत ही प्रसिद्ध जगह है, यह पिकनिक स्पॉट बलौदा ब्लॉक के ग्राम देवरी में हसदेव नदी के किनारे देवरी पिकनिक स्पॉट की खूबसूरती और मनोरम दृश्य सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, इस जगह आप अपने पार्टनर को लेजाकर एंजॉय कर सकते हैं.
खूबसूरती और मनोरम दृश्यजांजगीर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर यह देवरी चिचोली पिकनिक में यहां पर पूरे वर्ष पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं. इसके साथ ही यह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां नदी के बीच और किनारे बहुत बड़े-बड़े पत्थर हैं, जो फोटोशूट में काफी सुंदर दिखता है. साथ ही आप यहां नहाते हुए भी फोटोशूट करा सकते हैं. साथ ही अपने पार्टनर के साथ फोटो शूट करा सकते हैं, जांजगीर चांपा जिले के इस प्रसिद्ध पिकनीक स्पॉट देवरी चिचोली में पड़ोसी जिले से भी पर्यटक घूमने आते हैं.
प्रसिद्ध पिकनीक स्पॉटदेवरी पिकनिक मनाने आने वालों के लिए कार, बाईक पार्किंग की सुविधा है. पिकनिक में खाना बनाने के लिए गांव से आप लकड़ी भी खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपको तैरना आता है, तो आप यहां नहा भी सकते हैं. लेकिन यहां कोई अनहोनी न हो, इसके लिए बच्चों को नहाना मना है. देवरी पिकनिक स्पॉट के हसदेव नदी में बड़े-बड़े चट्टान जैसे नुकीले पत्थर के कारण कई बार नहाते हुए नदी के पानी से तेज बचाव के कारण अनहोनी घटना हो चुकी है. इसलिए यहां सावधानी से नहाने और बिना गहराई जाने नहीं कूदने के लिया सूचना बोर्ड भी लगाई गई है.
Anuj SinghAnuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ेंAnuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Janjgir-Champa,Chhattisgarhhomechhattisgarhगर्मी में घूमने की प्लानिंग? जांजगीर का यह खास पिकनिक स्पॉट बना देगा यादगार
Source link