
Last Updated:May 26, 2025, 06:58 ISTAaj ka Rashifal: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सौभाग्यशाली रहेगा. करियर और कारोबार में मुनाफा, परिवार में सुख-समृद्धि, प्रोन्नति और आर्थिक लाभ की संभावना है. फिजूल खर्ची से बचें.X
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन हाइलाइट्सआज धनु राशि के जातकों को करियर में मुनाफा होगामहंगी वस्तु खरीदने की संभावना हैशाम को रोमांटिक महसूस करेंगे, फिजूल खर्ची से बचेंDhanu Rashifal: आज 26 मई 2025 को सोमवारी अमावस्या है और आज शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी मनाया जाएगा. आज चंद्रमा मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे शशि आदित्य योग और त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. आज कृतिका नक्षत्र का भी शुभ संयोग बन रहा है और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में रहेंगे, जिससे गौरी योग का भी निर्माण होगा. इन सभी योगों का फायदा विभिन्न राशि के जातकों को मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज धनु राशि के जातकों को इन योगों का विशेष लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि धनु राशि के जातक हर क्षेत्र में मनचाहे परिणाम हासिल कर सकेंगे. करियर और कारोबार में इन्हें जबरदस्त मुनाफा होगा और उनके परिवार में सुख-समृद्धि आएगी. आज का दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में सौभाग्य लेकर आएगा.
लंबे समय की चाहत हो सकती पूरीज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि अगर धनु राशि के जातक किसी कीमती वस्तु जैसे ज्वेलरी, वाहन आदि खरीदना चाह रहे थे, तो आज उनकी यह चाहत पूरी हो सकती है. जहां आप काम करते हैं, वहां आज आपको प्रोन्नति मिल सकती है, जिससे आपके परिवार में खुशियों का आगमन होगा. आज के दिन आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है, लेकिन आपको अपने बजट पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक आज खुशियां महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातकों को आज अपनी फिजूल खर्ची पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपने अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रखा, तो आपको आज किसी से उधार लेना पड़ सकता है, जिससे बाद में परेशानी हो सकती है.
कैसी रहेगी लव लाइफज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक आज अपने प्यार में जिम्मेदारियां उठाएंगे. आपके पार्टनर के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी. आज शाम के वक्त आप काफी रोमांटिक महसूस करेंगे. अगर आप अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं, तो आज से बेहतर मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातकों को आज अपने बिजनेस में विस्तार मिलेगा.
हालांकि, सेहत को लेकर इन्हें सावधान रहना पड़ेगा। धनु राशि के जातकों को आज भगवान को फल अर्पित करना चाहिए और जरूरतमंदों के बीच फल और खाद्य सामग्री का दान करना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आज के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक 1 रहेगा.
homeastroDhanu: करियर में लाभ, खरीदेंगे महंगी वस्तु, शाम में फील होगा रोमांटिक… पर
Source link