
Last Updated:May 25, 2025, 10:56 ISTDurg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवक रजत को ड्रीम11 में काम दिलाने के नाम पर झारखंड ले जाकर उसको किडनैप कर लिया गया. इसके बाद आरोपियों ने युवक के परिवार से फिरौती मांगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.CG News: दुर्ग पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.हाइलाइट्सछत्तीसगढ़ के दुर्ग में चौंकाने वाला मामलानौकरी के नाम पर युवक से की गई ठगीपुलिस जल्द करेगी आरोपियों की गिरफ्तारीदुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को ड्रीम11 में काम दिलाने के नाम पर झारखंड ले जाया गया और वहां उसका अपहरण कर लिया गया. युवक रजत शाह को आरोपी सिमरन कौर और राहुल पासवान 11 मई को झारखंड यह कहकर लेकर गए थे कि वहां उसे ड्रीम11 से जुड़े किसी काम में शामिल करेंगे. लेकिन वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने रजत को रेड्डी अन्ना ऐप चलाने के लिए मजबूर किया. जब युवक ने काम करने से मना कर दिया तो उसका आरोपियों ने अपहरण कर लिया और परिजनों से फिरौती मांगने लगे.
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 11 मई को भिलाई में रहने वाले युवक रजत को ड्रीम 11 से जुड़े काम में शामिल होने झारखंड ले गए थे. उसके बाद आरोपियों ने उसे रेड्डी अन्ना ऐप में काम करने को कहा. रजत शाह ने इस अवैध काम को करने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और परिवार वालों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
रजत के परिवार ने फौरन इस मामले की सूचना वैशाली नगर थाना पुलिस को दी. एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम गठित की और झारखंड रवाना किया. मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर झारखंड पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिमरन कौर और राहुल पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: 50 लाख दो वरना, फिलिपींनस के नंबर से किया बिजनेसमैन को किया कॉल, फिर बोला- पूर्व पार्षद ने…, दंग रह गई पुलिस
पुलिस को जांच के दौरान महादेव ऐप से जुड़े कई तकनीकी और डिजिटल सबूत मिले हैं. इससे यह साफ होता है कि यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने रजत शाह को सकुशल बरामद कर लिया है. अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है.
Preeti GeorgePreeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ेंPreeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Durg,Durg,ChhattisgarhhomechhattisgarhDream11 में करना काम, सुनते ही खुशी-खुशी झारखंड पहुंचा रजत, फिर…
Source link