
Last Updated:April 29, 2025, 22:50 ISTDC vs KKR: आईपीएल 2025 में 29 अप्रैल की रात दुष्मंथा चमीरा ने अविश्वसनीय कैच लेकर सबका दिल जीत लिया. इसे इस सीजन का बेस्ट कैच माना जा रहा है.दुष्मंथा चमीरा का हैरतंगेज कैचहाइलाइट्सदुष्मंथा चमीरा ने बाउंड्री पर लपका हैरतंगेज कैचमिचेल स्टार्क की गेंद पर अनुकुल रॉय का कैचइसे सीजन का बेस्ट कैच माना जा रहानई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने एक अविश्वसनीय कैच लेकर हर किसी का दिल जीत लिया. इसे आईपीएल 2025 सीजन का बेस्ट कैच माना जा रहा है. यह लम्हा केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में आया. 20वें ओवर की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क के पास थी. तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल के आउट होने के बाद अनुकुल रॉय क्रीज पर आए.
मिचेल स्टार्क ने अनुकुल रॉय को पैड पर फुल लैंथ डिलीवरी फेंकी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर बाउंड्री की ओर एक क्लीन हिट मारी. ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर छक्के के लिए चली जाएगी. मगर तभी दुष्मंथा चमीरा ने अपनी बाईं ओर भागते हुए और ऐसी छलांग मारी कि जमीन से सिर्फ इंच भर की दूरी पर दोनों हाथों से एक शानदार कैच पूरा कर लिया.
Did someone really took a stunner while starc was bowling, I can’t believe it but ik it’s real.😭pic.twitter.com/I38p635pfH
— Kakarot (@sa___heem) April 29, 2025