
रायपुर. देश में एक बार फिर Covid-19 ने दस्तक दे दी है और अब छत्तीसगढ़ भी इसके चपेट में आता नजर आ रहा है. राजधानी रायपुर में बीते दिन कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Chhattisgarh) का एक नया पॉजिटिव केस सामने आया है, जिससे राज्य सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. संक्रमित व्यक्ति को रायपुर के NHMMI अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे सिंगल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है.
जैसे ही कोरोना मामले की पुष्टि हुई, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे भयभीत न हों लेकिन सतर्कता जरूर बरतें. मास्क पहनना, हाथ धोते रहना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और किसी भी लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को विशेष रूप से तेज बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कत, थकान, गंध व स्वाद में कमी जैसे लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान देने की सलाह दी है.
JN.1 वेरिएंट के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरीबताते चलें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 11,77,784 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 14,146 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं कुल 11,63,636 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल परीक्षण का आंकड़ा 1,88,96,544 है. कोरोना जांच की बात करें, तो राज्य में RT-PCR सेंटर पहले की तुलना में बेहद सीमित हो गए हैं. अब सिर्फ रायपुर के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ही जांच की सुविधा उपलब्ध है. JN.1 जैसे नए और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट्स की पहचान के लिए RT-PCR टेस्ट बेहद जरूरी है लेकिन मौजूदा संसाधन इस चुनौती को संभालने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसके साथ ही एंटीजन टेस्ट की संख्या भी बेहद सीमित है, जिससे संक्रमण की रफ्तार को सही से समझना कठिन हो रहा है.
जनता से अपील- लापरवाही न करें, सतर्क रहेंरायपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना की वापसी के इस शुरुआती संकेत को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अब भी वही नियम अपनाने होंगे, जैसे- मास्क पहनना, भीड़ से दूरी बनाना, नियमित हाथ धोना और लक्षण दिखने पर समय पर टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है.