
27 मिनट पहलेकॉपी लिंकवरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘ है जवानी तो इश्क होना है’ में उनके साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण, पूजा और मृणाल फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ के मशहूर गाने ‘चुनरी चुनरी’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भड़क गए। उनका कहना है कि 90 के दशक के क्लासिक गानों को रीक्रिएट कर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है।’चुनरी-चुनरी’ रीमेक सॉन्ग का जो क्लिप लीक हुआ है। इसमें वरुण, मृणाल और पूजा डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण धवन प्रिंटेड शर्ट और रेड पैंट में दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं मृणाल गोल्डन-ब्लैक ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। पूजा हेगड़े भी गोल्डन आउटफिट में नजर आईं।सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 90 के दशक के क्लासिक गानों को रीक्रिएट कर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है। इसके अलावा कई और ने लिखा प्लीज पुराने गानों को मत छेड़ो, कुछ नया बनाओ। हमेशा रीमेक से काम मत चलाओ।2026 में आएगी फिल्मबता दें, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ को वरुण धवन के पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। रमेश तौरानी इसके प्रोड्यूसर हैं। वरुण धवन स्टारर यह फिल्म 10 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।खबरें और भी हैं…
Source link