
Last Updated:May 26, 2025, 11:44 ISTIndian Under 19 team: भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 30 मई से हो रही है. हरवंश सिंह, जिनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं, उन्होंने कनाडा जाने का विकल्प छोड़कर भारत में खेलने का फैसला किया.अपने पिता के साथ भारतीय अंडर-19 टीम प्लेयर हरवंश सिंहहाइलाइट्स30 जून से भारतीय U-19 टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआतटीम में ट्रक ड्राइवर के बेटे हरवंश सिंह का भी सिलेक्शनकनाडा में जा बसे पिता, हरवंश मां के साथ भारत में रहता हैनई दिल्ली: 30 मई से भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो रही है. महीने भर चलने वाले दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच मैच की युवा वन-डे सीरीज और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच खेले जाने हैं, जिसके लिए बीते दिनों टीम की घोषणा भी की गई.
ट्रक ड्राइवर के बेटे का सिलेक्शनसारा फोकस आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पर रहा. लेकिन कोई भी हरवंश सिंह की बात नहीं कर रहा. एक ऐसा युवा प्लेयर जिसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं. खुद हरवंश के पास भारत छोड़कर कनाडा में बसने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने अपनी मातृभूमि चुनी. चलिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में जानते हैं.
धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन पाए सुरेश रैना, LIVE शो में आकाश चोपड़ा से भिड़ गए
ऑस्ट्रेलिया में लगा चुका शतकभारतीय अंडर-19 टीम में अभिज्ञान कुंडू को उपकप्तान बनाया गया है, जो विकेटकीपर भी होंगे. जबकि हरवंश सिंह एक और विकेटकीपिंग विकल्प हैं. हरवंश सिंह ने सौराष्ट्र के लिए जूनियर स्तर पर घरेलू क्रिकेट खेला है और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक युवा टेस्ट में शतक भी लगाया था.
दो फ्लाइट बदली, खुद गाड़ी चलाई, टॉस से 10 मिनट पहले पहुंचा पाकिस्तान, PSL जीतने के लिए लगा दी जी-जान
पिता के साथ कनाडा जाने का ठुकराया ऑफर कुछ साल पहले, उनके पास कनाडा जाने का मौका था, लेकिन उन्होंने भारत में ही रहने का फैसला लिया, उनके पिता दमनदीप सिंह कनाडा में ट्रक ड्राइवर हैं. हरवंश अपनी मां के साथ भारत में रहते हैं जबकि उनका बाकी परिवार कनाडा में है. हरवंश के पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने के साथ, दमनदीप ने यह खुलासा किया कि उनके बेटे ने कनाडा जाने से इनकार कर दिया ताकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा कर सके.
IPL में धूम मचाते ही टीम इंडिया में सिलेक्शन… 14 साल के वैभव की एंट्री, चौंका देगा दूसरा नाम, ऐसा है U-19 स्क्वॉड
युवराज के चलते बना लेफ्ट हैंडरहरवंश बचपन में युवराज सिंह को अपना आदर्श मानता था और भारत के महान ऑलराउंडर की वजह से बाएं हाथ का बल्लेबाज बन गया. हरवंश के पिता दमनदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरे बड़े भाई और मैं क्रिकेट के दीवाने थे. हम शौक के लिए खेलते थे. राजकोट भी हमारे शहर से 200 किलोमीटर दूर है. 2012 में ही सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने हमारे शहर में एक अकादमी खोली. मैंने हरवंश को छह साल की उम्र में इसमें एडमिशन दिलवाया. उसने मुझसे कीपिंग सीखी, क्योंकि मैं भी दस्ताने पहनता था, लेकिन वह युवराज सिंह की वजह से बाएं हाथ का बल्लेबाज बन गया.
Anshul Talmaleफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ेंफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricketट्रक ड्राइवर के बेटे की इंडियन टीम में एंट्री, कनाडा छोड़ भारत को चुना
Source link