
Last Updated:May 25, 2025, 21:33 ISTHeinrich Klassen Century: हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ दिया है.
हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ सेंचुरी.नई दिल्ली. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 18 गेंदों में पहले हाफ सेंचुरी पूरी की थी. इसके बाद 17 गेंदों में उन्होंने और 50 रन ठोक शतक पूरा कर लिया, क्लासेन ने 37 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी ठोकी और टीम के स्कोर को 278 रन पहुंचा दिया.
अगर हैदराबाद की टीम इस मैच में 284 रन का आंकड़ा पार कर लेती तो वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देते. लेकिन वह इससे चूक गए. हेनरिक क्लासेन इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और आते ही उन्होंने अपना स्वभाविक खेल खेलने लगे. अपनी शतकीय पारी में क्लासेन ने 7 चौके और कुल 9 छक्के मारे और 39 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद लौटे.
अपडेट जारी….
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricketहेनरिक क्लासेन ने लगाई ‘क्लास’, 37 गेंदों में ठोक डाला शतक
Source link