
Last Updated:May 23, 2025, 15:59 ISTवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में भारत की मौजूदगी दर्ज करायेंगे जबकि नितिन मेनन चौथे अंपायर के तौर पर डब्ल्यूटीसी में डेब्यू करेंगे.आईसीसी ने WTC Final में कराई 2 भारतीयों की एंट्री.नई दिल्ली. भारतीय टीम भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में नहीं पहुंची हो लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में भारत की मौजूदगी दर्ज करायेंगे जबकि नितिन मेनन चौथे अंपायर के तौर पर डब्ल्यूटीसी में डेब्यू करेंगे. यह फैसला 23 मई शुक्रवार को लिया गया.इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने लार्ड्स पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे.
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 11 से 15 जून तक पहली दफा फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. आईसीसी के कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को टीवी अंपायर नियुक्त किया गया. वह डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में भी इसी भूमिका में थे. मेनन 2021 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में टीवी अंपायर थे, उन्हें इस मुकाबले के लिए चौथा अंपायर बनाया गया है.
17 साल पहले बिग ब्रदर ने मचाई थी तबाही, अब छोटे ने ठोकी सेंचुरी, IPL में सगे भाईयों ने रचा इतिहास
इलिंगवर्थ तीनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर के तौर पर इतिहास रचेंगे. भारतीय टीम पहले दो डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों दफा क्रमश: न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की चुनौती पार नहीं कर सकी. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने नियुक्त अधिकारियों के अनुभव और योग्यता की सराहना की और उनके प्रदर्शन पर भरोसा व्यक्त किया.
आईसीसी की विज्ञप्ति में शाह ने कहा, ‘‘हमें लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो दुनिया भर में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के प्रतिस्पर्धी दो साल के चक्र का समापन है.’’
जवागल का करियर
टेस्ट करियर में जवागल श्रीनाथ ने 67 मैच खेले हैं और उन्होंने 30.49 की औसत से 236 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 2.86 रन प्रति ओवर दिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा 13/132 रहा है. जवागल श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर में अब तक 229 मैच खेले हैं और उन्होंने 28.09 की औसत से 315 विकेट लिए हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomecricketICC ने लिया बड़ा फैसला, WTC फाइनल में कराई 2 भारतीयों की एंट्री
Source link