
नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम से मोहम्मद शमी के बाहर होने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थीं और चयन समिति ने 24 मई को 18 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं करके इस पर मुहर भी लगा दी.
शमी टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन नहीं होने से पारंपरिक प्रारूप में उनके भविष्य पर सवाल उठने लाजमी है. ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शमी 64 टेस्ट में 229 विकेट ले चुके हैं, लेकिन क्या अब वह इसमें इजाफा कर पाएंगे?
IND vs ENG: खत्म हो चुका था करियर, जिसकी कप्तानी में टीम से हुए बाहर, उसी के संन्यास के बाद खुली किस्मत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चलने को कहा था, लेकिन तब इस पेसर ने ये कहकर खुद को सिलेक्शन से बाहर कर लिया था कि उनका शरीर रेड बॉल फॉर्मेट के लिए तैयार नहीं है. शमी सिर्फ वाइट बॉल मैच में वर्कलोड मैनेज करना चाहने थे, लेकिन छह महीने बाद भी उनका शरीर टेस्ट के लिए तैयार नहीं है.
मयंती की पैंट तो मैं पहनता हूं, तुमने क्यों पहनी रॉबिन…? LIVE टीवी पर सुनील गावस्कर ने पूछ डाला सवाल
एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा, ‘अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में उपलब्ध नहीं हैं, तो चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर क्यों चुनेंगे. वे सिराज या बुमराह के जोड़ीदार के रूप में आकाश दीप, अर्शदीप, हर्षित या मुकेश का इस्तेमाल कर सकते हैं.’
IPL में धूम मचाते ही टीम इंडिया में सिलेक्शन… 14 साल के वैभव की एंट्री, चौंका देगा दूसरा नाम, ऐसा है U-19 स्क्वॉड
शमी सफेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे हैं. शमी ने इस साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेली और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पूरी तरह ऑफ कलर नजर आए. उन्होंने नौ मैच में केवल छह विकेट लिए. ऑन रिकॉर्ड शमी की उम्र 34 साल है, लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई बंगाल क्रिकेट की बात सुने तो माना जाता है कि वह 40 साल के करीब हैं.
बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिकल टीम का एक प्रतिनिधि इस सप्ताह लखनऊ में था और उसने कहा है कि शमी का शरीर इस समय दिन के 15 से 20 ओवर डालने और 90 ओवर खेलने के लिये फिट नहीं है.
छाता निकाल भाई, भीग रहा हूं…! जब अचानक होने लगी बारिश और हर्षा भोगले ने सूर्या से कर दी ये डिमांड
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करते हुए कहा था, ‘वह श्रृंखला के लिए फिट होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह उसे थोड़ी चोट लगी और एमआरआई कराया गया. मुझे नहीं लगता कि वह पांचों टेस्ट के लिए उपलब्ध होने वाला था. अभी वह इतना वर्कलोड संभालने के लिए फिट नहीं है.