
Last Updated:May 24, 2025, 07:34 ISTWhat was the Turning Point of RCB Defeat: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल 2025 में लगभग जीता मैच हार गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के आखिरी 7 विकेट महज 16 रन पर झटककर मैच अपने नाम किया. IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया.हाइलाइट्सजीत के करीब पहुंचकर हार गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू.सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया.हार के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी आरसीबी.नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 में शुक्रवार को मुट्ठी में आई जीत गंवा दी. आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक समय 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बना चुकी थी. क्रीज पर कप्तान जीतेश शर्मा और रजत पाटीदार थे. जीत के लिए चाहिए थे 27 गेंद में 59 रन. विकेट बाकी थे सात, जिनमें 5 तो हार्डहिटर थे.इसके बावजूद अगर आरसीबी 42 रन से हार गई तो यही कहा जाएगा कि उसने जीता मैच गंवा दिया.
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शुक्रवार को अपने आखिरी 7 विकेट महज 16 रन जोड़कर गंवा दिए. इस तरह जिस टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 173 रन था, वह कुछ ही देर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई. इस हार के साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई. उसकी हार का फायदा पंजाब किंग्स को मिला, जो तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के 17-17 अंक हैं. गुजरात टाइटंस की टीम 18 अंक लेकर पहले नंबर पर है.
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन (94) की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया. अभिषेक शर्मा (34), अनिकेत वर्मा (26) और हेनरिक क्लासेन (24) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं. आरसीबी के लिए सबसे अधिक 2 विकेट रोमारियो शेफर्ड ने झटके. भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या को एक-एक विकेट मिला.
232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर विराट कोहली (43) और फिल सॉल्ट (62) ने 7 ओवर में 80 रन की ओपनिंग साझेदारी की. इन दोनों के अलावा आरसीबी का और कोई बैटर 25 रन भी नहीं बना पाया. जितेश शर्मा 24, रजत पाटीदार 18 और मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हुए. बाकी बैटर दोहरी रनसंख्या भी नहीं छू सके. नतीजा पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
क्या रहा टर्निंग पॉइंटजो टीम महज 16 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दे उसकी हार का कोई और कारण ढूंढ़ पाना मुश्किल है. लेकिन यह बात पक्की है कि इस मैच का टर्निंग पॉइंट रजत पाटीदार का रन आउट होना रहा. आरसीबी ने जब 129 रन पर तीसरा विकेट गंवाया तो क्रीज पर कप्तान जीतेश शर्मा उतरे. जीतेश और रजत पाटीदार ने 5 ओवर में 44 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. तभी रजत पाटीदार 15वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. उनके आउट होना ऐसा रहा जैसे आरसीबी नामक डैम का गेट खोल दिया गया हो. इसके बाद तो बस बैटर आते-जाते ही रहे. रजत पाटीदार आउट होने वाले आरसीबी के चौथे बैटर थे और तब स्कोर था 173 रन. उनके आउट होते ही 6 और बैटर आउट हुए. इस तरह आरसीबी की टीम 189 रन पर सिमट गई.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihomecricket16 रन में 7 विकेट… जीता मैच हारना कोई आरसीबी से सीखे! क्या रहा टर्निंग पॉइंट
Source link