
Last Updated:May 24, 2025, 18:34 ISTIndia Test Team Announced: भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. भारतीय टीम में आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स का एक भी खिलाड़ी नहीं है. भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. (PTI) हाइलाइट्सभारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की.शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है.टीम इंडिया में आरसीबी और केकेआर का एक भी खिलाड़ी नहीं.नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें आईपीएल का असर बहुत ही कम दिखता है. आईपीएल में फ्लॉप रहे करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम में जगह मिलना इसका सबूत है. इसी तरह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं. आईपीएल टीमों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स का एक भी खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है.
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल में मैच होंगे. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने शनिवार को इस सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इन 18 खिलाड़ियों में से 17 आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. इनमें सबसे अधिक 5 खिलाड़ी गुजरात टाइटंंस के हैं. ये खिलाड़ी हैं- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा. गिल टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
IND vs ENG: 93 साल में सिर्फ 3 सीरीज जीता है भारत, क्या खत्म होगा 18 साल का सूखा, इंग्लैंड को घर में घुसकर हराना टेढ़ी खीर
IND vs ENG: शुभमन गिल बने भारत के नए कप्तान, पंत होंगे उप कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित
गुजरात टाइटंस के बाद सबसे ज्यादा 3-3 खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के चुने गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल, कुलदीप यादव और करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. करुण नायर की टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी हुई है. कुलदीप यादव ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में टेस्ट खेला था.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वे टेस्ट टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होंगे. शार्दुल ठाकुर एक साल से अधिक समय बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड से होने वाली सीरीज के लिए भी अपनी जगह बरकरार रखी है.
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. मुंबई इंडियंस का सिर्फ एक खिलाड़ी ही इंग्लैंड दौरे पर होगा और वे हैं जसप्रीत बुमराह. इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के एक-एक खिलाड़ी टेस्ट टीम में चुने गए हैं. सीएसके से रवींद्र जडेजा और पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. हैरानी वाली बात यह है कि जिस फ्रेंचाइजी (केकेआर) ने पिछले साल खिताब जीता था, उसका एक भी खिलाड़ी टेस्ट टीम के लायक नहीं समझा गया. इसी तरह विराट कोहली के संन्यास के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व भी टेस्ट टीम से खत्म हो गया है.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Delhi,Delhi,DelhihomecricketIPL की 2 टीमों के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, RCB और…
Source link