30 मिनट पहलेकॉपी लिंककांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का हाल ही में निधन हो गया। राकेश ने कुछ दिनों पहले ही कांतारा 2 की शूटिंग खत्म की थी। 11 मई को वो अपने करीबी की मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बने थे। वो फंक्शन में अपने दोस्त से बात करे थे कि तभी अचानक वो बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 साल के एक्टर राकेश पुजारा कर्नाटक के करकला में मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे थे। वो उडुपी के रहनेवाले थे। उनका अंतिम संस्कार करनाल में ही किया गया है। उन्होंने 11 मई को ही कांतारा 2 की शूटिंग खत्म की थी, जिसके बाद वो घर आ गए थे। दोस्त के घर हो रही शादी के बीच राकेश पुजारा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं।बताते चलें कि राकेश कांतारा 1 में भी नजर आए थे। उन्होंने 2020 में कॉमेडी खिलाड़ीलू 3 जीता था, जिसके बाद से ही उन्हें पॉपुलैरिटी मिलने लगी थी। इसके अलावा राकेश टीवी शो हिटलर कल्याणी में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो वो साउथ की पेटकम्मी, अम्मेर पुलिस, पम्मना द ग्रेट, उमिल और इलोकेल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।कांतारा 2 एक्टर की नदी में डूबने से मौत हुईइससे पहले 6 मई को कांतारा 2 एक्टर एमएफ कपिल की लाश एक नदी में मिली थी। आर्टिस्ट एसोसिएशन के अनुसार, 6 मई को एमएफ कपिल कांतारा 2 की शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में सौपर्णिका नदी में तैरने उतरे थे। जिसके बाद तेज बहाव से वो बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और लोकल प्रशासन ने उनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उसी दिन शाम को उनका शव नदी में तैरता मिला। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच जारी है।आर्टिस्ट एसोसिएशन का दावा- सेट के बीच नदी में डूबकर हुई मौतकपिल के निधन की खबर आने के बाद AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने चिंता व्यक्त करते हुए मामले की सख्त जांच की अपील की है। साथ ही उनकी पोस्ट में फिल्म कांतारा एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया गया था कि कपिल की मौत शूटिंग के बीच ही हुई थी। पोस्ट में लिखा गया था- ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन को 33 साल के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत का गहरा दुख है।एसोसिएशन ने अपनी पोस्ट में फिल्म कांतारा के एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया है, फिल्म के प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी ने बताया है कि कपिल की मौत नदी में डूबने से हुई है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने इस मामले की सख्त कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार सेट पर हो रहे हादसों की खबरें सामने आ रही हैं।जूनियर आर्टिस्ट से भरी बस का हुआ था एक्सीडेंटयह पहली बार नहीं है जब कांतारा 2 के सेट पर हादसा हुआ हो। कुछ समय पहले ही शूटिंग लोकेशन से लौटते हुए जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी और तेज आंधी-बारिश से सेट को भी नुकसान पहुंचा था। कांतारा 2, कंतारा सीरीज का दूसरा पार्ट है। कांतारा का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। कंतारा 2 इस सीरीज का प्रीक्वल है।
Source link
Kantara 2 actor Rakesh Pujara passed away due to heart attack | कांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का निधन: मेहंदी फंक्शन में दोस्त से बात करते हुए अचानक आया हार्ट अटैक, 2 दिन पहले शूटिंग खत्म की थी
