
3 घंटे पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेयकॉपी लिंककरण जौहर आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं।इश्क, मोहब्बत और रिश्तों की कहानियां अगर किसी ने बड़े पर्दे पर सबसे खूबसूरत अंदाज में उतारी हैं, तो वो हैं करण जौहर। आज करण न केवल बॉलीवुड के सबसे मशहूर और सफल फिल्ममेकर हैं, बल्कि एक ट्रेंड सेटर भी हैं। उन्होंने अपने पिता यश जौहर की विरासत को न सिर्फ संभाला, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।करण सिर्फ फिल्मों की कहानियां नहीं लिखते, बल्कि उन्हें जीते हैं। हालांकि जिस इंसान ने सबको मोहब्बत की अहमियत समझाई, उसी की अपनी जिंदगी में प्यार कहीं अधूरा रह गया। उनका नाम कभी शाहरुख खान तो कभी मनीष मल्होत्रा और यहां तक कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जोड़ा गया। करण ने ट्विंकल खन्ना को भी प्रपोज किया था। फिर भी अब तक उनका कोई रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया।करण जौहर के 53वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुडे कुछ अनसुने किस्से…मनीष मल्होत्रा के साथ जुड़ा करण जौहर का नामकरण जौहर कहते हैं कि 50 साल की उम्र के बाद उन्हें अपनी जिंदगी में किसी पार्टनर की जरूरत महसूस नहीं होती है। हालांकि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब उनका नाम मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ जोड़ा गया था। करण और मनीष की दोस्ती की शुरुआत हुई थी 90 के दशक में, जब करण अपने पिता यश जौहर की फिल्म गुमराह की शूटिंग के दौरान मनीष से मिले। तब से लेकर अब तक दोनों दोस्त हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब दोनों के नाम एक साथ जोड़े गए और कहा जाने लगा कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।दरअसल, मनीष ने करण को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। बस, फिर क्या था, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक ने लिखा- ‘आप दोनों बहुत प्यारे कपल लगते हैं।’दिलचस्प बात ये रही कि मनीष ने उस कमेंट्स को लाइक किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया। चर्चा होने लगी कि क्या करण और मनीष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? हालांकि इन तमाम कयासों पर खुद मनीष ने विराम लगाते हुए स्पष्ट किया था कि करण उनके लिए एक भाई की तरह हैं। उन्होंने साफ कहा कि ये रिश्ता महज दोस्ती का है।मनीष मल्होत्रा का इंस्टाग्राम पोस्ट।यूजर के कमेंट को मनीष ने लाइक किया था।शाहरुख के साथ अफेयर की चर्चा पर भड़के थे करणकरण की जिंदगी में शाहरुख खान काफी अहमियत रखते हैं। करण का कहना है कि डायरेक्शन की दुनिया में उन्हें जो भी सफलता मिली है, उसका पूरा श्रेय शाहरुख को जाता हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब करण और शाहरुख के बीच अफेयर की अफवाहें सामने आईं।कहा गया कि शाहरुख बायसेक्शुअल हैं और करण जौहर के साथ रिलेशनशिप में हैं। ये चर्चाएं उस वक्त शुरू हुई थीं जब फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बन रही थी।वहीं, इंटरव्यू के दौरान जब एक रिपोर्टर ने करण से पूछा कि आपका और शाहरुख का रिश्ता अनोखा है तो यह सवाल सुनते ही करण भड़क गए। उन्होंने तीखे लहजे में कहा, ‘इसका क्या मतलब है? आप ये सवाल कैसे पूछ सकती हैं? मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरे और शाहरुख के बीच क्या उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन वो मेरे लिए पिता और भाई जैसे हैं। अगर मैं आपसे पूछूं कि आपको अपने भाई के साथ सोकर कैसा लगता है, तो क्या आपको अच्छा लगेगा?’अपनी किताब में करण ने लिखा था कि जिस इंसान का कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं होता, लोग उसे गे समझ लेते हैं।करण बचपन में काफी मोटे थे, लेकिन उनकी आवाज पतली थी।सिद्धार्थ मल्होत्रा से किया प्यार, एक्टर ने उठाया फायदासिर्फ मनीष या फिर शाहरुख ही नहीं बल्कि करण का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ा। जूम की पूर्व एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट सिमी चंदोके के अनुसार, करण सिद्धार्थ को बेहद पसंद करते थे, इतना कि उन्होंने न सिर्फ उन्हें लॉन्च किया, बल्कि लगातार कई फिल्में भी ऑफर कीं, लेकिन सिद्धार्थ ने करण की इस मोहब्बत का फायदा उठाया और यहां तक कि कभी-कभी उन्हें धमकाने से भी पीछे नहीं हटे।एक इंटरव्यू में सिमी चंदोके ने कहा था, ‘शुरुआत में मुझे सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए थोड़ा अफसोस हुआ करता था, लेकिन समय के साथ पता चला कि वह काफी समझदार हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि करण के मन में उनके लिए फीलिंग्स हैं तो उन्होंने इसका फायदा उठाया। उन्होंने करण को कई बार मानसिक तौर पर दबाव में भी डाला। इसका करण पर गहरा असर पड़ा और वह इमोशनली टूट भी जाते थे।सिमी ने आगे बताया, ‘करण ने सिद्धार्थ के लिए उस समय का सबसे महंगा आईफोन, लंदन और मिलान से प्राडा के बैग, गुच्ची के कपड़े जैसी महंगी चीजें खरीदीं। सिद्धार्थ एक साधारण परिवार से थे और उस वक्त मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे। ऐसे में इतने बड़े लेवल पर पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था।’ट्विंकल से हुआ था प्यार, प्रपोज कर कहा- तुम्हारी मूछें हॉट हैंहर किसी की जिंदगी में पहली मोहब्बत की एक खास जगह होती है। वो मासूम, बेझिझक और बिना किसी शर्त के होती है। कुछ ऐसा ही किस्सा फिल्ममेकर करण जौहर की जिंदगी का भी है, जिनकी पहली मोहब्बत कोई और नहीं, बल्कि उनकी बचपन की दोस्त ट्विंकल खन्ना थीं।पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में साथ पढ़ते हुए करण और ट्विंकल के बीच गहरी दोस्ती हुई। दोनों ही फिल्मी परिवार से आते थे, तो सोच और समझ भी कहीं न कहीं मिलती थी, लेकिन करण के लिए ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। ट्विंकल के लिए उनकी फीलिंग्स तब से थीं, जब वो महज स्कूल के स्टूडेंट थे।जब ट्विंकल ने स्कूल बदला, तो करण ने उनके स्कूल में एडमिशन ले लिया। इतना ही नहीं, करण ने एक बार स्कूल से भागने की भी कोशिश की, सिर्फ ट्विंकल से मिलने के लिए, लेकिन वो पकड़े गए और पूरे स्कूल के सामने उन्हें सजा मिली। करण कहते हैं, ‘मेरी जिंदगी में सिर्फ एक ही महिला रही, जिससे मुझे सच्चा प्यार हुआ और वो ट्विंकल खन्ना थीं।करण की इस इजहार-ए-मोहब्बत पर ट्विंकल ने भी मुहर लगाई थी। उन्होंने कहा था, ‘करण मुझसे प्यार करता था। उस समय मेरी छोटी-छोटी मूछें थीं। वह हमेशा उन्हें देखते हुए कहता था कि मुझे तुम्हारी मूछें हॉट लगती हैं।’काजोल ने उड़ाया मजाक, रोते हुए पार्टी छोड़कर भाग गए करणबॉलीवुड के लगभग हर बड़े स्टार के साथ करण जौहर की गहरी दोस्ती रही है। एक्ट्रेस काजोल भी उनकी सबसे खास दोस्तों में से एक मानी जाती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब करण, काजोल को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।दरअसल, जब काजोल 16 साल की थीं, तब वे अपनी मां तनुजा के साथ एक पार्टी में गई थीं। उसी पार्टी में करण जौहर भी मौजूद थे। पार्टी के दौरान जब काजोल और करण एक साथ स्टेज पर डांस करने पहुंचे, तो काजोल ने करण के कपड़ों का जमकर मजाक उड़ाया। यह बात करण को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने डांस बीच में ही छोड़ दिया और काजोल को बुरी लड़की कहकर वहां से भाग गए।DDLJ से काजोल-करण बने दोस्त, फिर एक फिल्म के कारण आई दरारDDLJ की शूटिंग के दौरान करण जौहर और काजोल की गहरी दोस्ती शुरू हुई, जो सालों तक चली और फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चित रही, लेकिन 2016 में करण की ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन की शिवाय के क्लैश के चलते रिश्तों में खटास आ गई।इस दौरान अजय ने ट्वीट कर करण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कमाल आर खान को ‘शिवाय’ के खिलाफ ट्वीट्स करने के लिए पैसे दिए हैं। काजोल ने अजय को सपोर्ट करते हुए उस ट्वीट को रिट्वीट कर करण से सालों पुरानी दोस्ती तोड़ दी थी।इस इंसिडेंट के बाद से करण ने काजोल से दो साल तक बात नहीं की, लेकिन आगे समय के साथ सब कुछ ठीक हो गया और दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन गए।लड़कियों जैसी आवाज होने पर उड़ा मजाक, बुली करते थे स्टूडेंटकरण जौहर ने अपने बचपन में काफी कुछ फेस किया है। करण खुद काफी मोटे थे, लेकिन उनकी आवाज बेहद पतली थी। इतना नहीं, उनका फेवरेट गाना डफली वाले था और अक्सर इस पर डांस किया करते थे। इस दौरान उनके हाव-भाव काफी हद तक लड़कियों जैसे हो जाते थे।यही कारण था कि स्कूल में बच्चे उन्हें पेंसी (ये शब्द उन लड़कों के लिए होता है, जो लड़कियों जैसे होते हैं) कहकर बुलाते थे, जिस कारण वह इतना अंडरकॉन्फिडेंट हो गए कि उन्होंने लोगों से बात करनी बंद कर दी।कंप्यूटर क्लास कहकर ग्रूमिंग क्लास जाते थेलोगों के बुली करने से करण इस हद तक परेशान हो गए थे कि वह घर में कंप्यूटर क्लास कहकर ग्रूमिंग क्लास जाया करते थे। जहां उन्होंने चलने, बोलने और अपनी आवाज को मोटा बनाने पर काफी काम किया। उन्हें कहा जाता था कि समाज ऐसे लोगों को बिल्कुल जीने नहीं देता जो इस तरह की हरकतें करते हैं।करण का मानना है कि उन्होंने अपने आप को काफी हद तक बदला, सिर्फ इस डर से कि उनका मजाक न बनाया जाए। हालांकि उस समय किसी ने उन्हें यह नहीं समझाया कि आप जैसे हो, वैसे ही रहो और खुद को बदलने की कोई जरूरत नहीं है।पाउट करने पर लोग गे और छक्का बुलाते हैं- करण जौहरकरण जौहर ने एनडीटीवी.कॉम पर अपने कॉलम ‘करण अफेयर्स’ में सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की थीं। उन्होंने लिखा कि जब भी वह इंस्टाग्राम पर पाउट वाली तस्वीर पोस्ट करते हैं, तो लोग उन्हें ‘गे’ या ‘छक्का’ कहकर ट्रोल करते हैं।उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगा था कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें और उनके काम को पसंद करेंगे, लेकिन यहां तो उल्टा उन्हें गालियां और बुरे शब्द सुनने को मिले। उन्होंने इस बात को समझने के लिए दोस्तों, परिवार और थेरेपिस्ट से भी बात की।थेरेपिस्ट से पूछा कि आखिर उनके लिए लोग इस तरह से बातें क्यों करते हैं? वे समझते हैं कि उनकी बॉडी बिल्डर टाइप नहीं है। जब वह डांस करते हैं तो भूल जाते हैं कि उनके हाथ और पांव कहां जा रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हो सकता है मैं आपके जितना ही दुखी, अकेला और उलझा हुआ हूं, लेकिन एक चीज मैं जानता हूं कि मैं आपसे ज्यादा अच्छा इंसान हूं।’‘कुछ कुछ होता है’ की स्क्रीनिंग छोड़कर विदेश भागे थे, अंडरवर्ल्ड से आते थे कॉलफिल्म कुछ कुछ होता है के रिलीज के चंद दिनों पहले ही करण जौहर को अंडरवर्ल्ड की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। धमकियों से डरकर करण देश छोड़कर भाग गए थे, जिससे वो अपनी ही फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड नहीं कर सके।एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 16 अक्टूबर 1998 को फिल्म रिलीज हुई थी और ये मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई, तब में वहां नहीं था। हमें कुछ धमकियां मिली थीं, जिसके चलते मैं और मेरे पेरेंट्स सिक्योरिटी रीजन से ओपनिंग नाइट के दिन ही देश छोड़कर चले गए थे, तो मैंने वो फिल्म नहीं ही देखी।स्टार किड्स को लॉन्च करने पर होते हैं ट्रोलकरण जौहर ने अपने करियर में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे भी शामिल हैं। कई बार करण को इस वजह से ट्रोल भी किया गया है। उन्हें नेपो किंग भी कहा जाता है। करण को द फेस ऑफ बॉलीवुड हेट टैग दिया गया है और इस पर उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि वह आगे भी स्टार किड्स को लॉन्च करेंगे।————बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..नवाजुद्दीन@51, कई लड़कियों से रिलेशन, सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप:डेढ़ साल पारले-जी खाकर गुजारा, भूख से बिगड़ी सेहत; सेट से भगाए गए, सुसाइड का सोचाआज पूरी दुनिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग टैलेंट का लोहा मानती है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में एक किसान परिवार में जन्मे नवाज के लिए बॉलीवुड का सफर इतना भी आसान नहीं था। पूरी खबर पढ़ें..खबरें और भी हैं…
Source link