
10 मिनट पहलेकॉपी लिंक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय मारे गए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली, जिसके बाद से ही भारतीयों में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी पाकिस्तान का विरोध करते हुए बयान दे रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर खान की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें वो पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ डिनर करते दिख रही हैं। तस्वीर आते ही लोग करीना पर भड़क गए हैं। कुछ उन्हें गद्दार तक कह रहे हैं। ये भी बता दें कि हाल ही में फिल्म फेडरेशन ने ऐलान किया है कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने वाले शख्स पर देशद्रोह का केस किया जाएगा।सबसे पहले ये तस्वीर देखिए-तस्वीर में करीना कपूर जिनके कंधे में हाथ रखी हुई हैं, ये शख्स पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान हैं। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद 27 अप्रैल को करीना कपूर दुबई गई थीं। दुबई में वो एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जिसमें फराज भी शामिल हुए थे। फराज ने इस मुलाकात की तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो अब वायरल हो रही हैं।X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है, जहां एक तरफ भारत, पाकिस्तान से जंग कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ दुबई में फोटोशूट करने में व्यस्त हैं। वो पहले भी उनके साथ काम कर चुकी हैं। पिछले साल करीना ने फिलिस्तीन को सपोर्ट किया था, लेकिन अब वो अपने देश के लिए खड़ी नहीं हो रही हैं। क्या सिर्फ आर्मी को ही देश के लिए कुर्बानी देना होता है। क्या बॉलीवुड सेलेब्स का कोई कर्तव्य नहीं है अपने देश के लिए।पोस्ट पर एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, उनके पास देश के लिए करने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें सिर्फ खुद से फर्क पड़ता है। वहीं कई यूजर उन्हें गद्दार कह रहे हैं।फराज मन्नान की दोस्त हैं करीना कपूरबताते चलें कि करीना कपूर न सिर्फ फराज के साथ काम कर चुकी हैं, बल्कि उनकी अच्छी दोस्त भी हैं। करीना कई मौकों पर फराज के साथ पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं।रणबीर कपूर ये सेलेब्स भी पहन चुके हैं पाकिस्तानी डिजाइनर के कपड़ेपाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान दुबई के मशहूर डिजाइनर हैं। करीना कपूर खान से पहले भी कई इंडियन सेलिब्रिटीज उनके साथ काम कर चुके हैं। इनमें करीना के कजिन रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया जैसे कई सेलेब्स भी शामिल हैं। देखिए तस्वीरें-कजिन आदर जैन की शादी में रणबीर ने फराज मन्नान के लेबल के कपड़े पहने थे।फराज मन्नान की गाउन में कियारा आडवाणी।अनंत-राधिका की शादी में आलिया ने फराज का डिजाइनर लहंगा पहना था।आईफा अवॉर्ड में अनन्या पांडे ने फराज के लेबल की डिजाइनर साड़ी पहनी थी।
Source link