
Last Updated:May 25, 2025, 20:20 ISTKerala viral cricket ground: जंगल की पहाड़ियों से घिरा और बागान के एक शांत हिस्से में फैला ये मैदान प्रकृति और लोगों के मिलन का एक शानदार उदाहरण है. इंटरनेट पर इस मैदान को देखकर हर कोई बावला हो चुका है.केरल का वायरल क्रिकेट ग्राउंडहाइलाइट्ससोशल मीडिया पर वायरल केरल का हिडन क्रिकेट ग्राउंडत्रिशूर जिले के बीचों-बीच हरियाली से घिरा सुनसान मैदानयह मैदान वरंदरप्पिली में मलयालम प्लांटेशन में स्थित हैनई दिल्ली: त्रिशूर जिले के बीचों-बीच, केरल की हरियाली से घिरा एक सुनसान क्रिकेट मैदान रातों-रात इंटरनेट पर छा चुका है. जिसने भी इस क्रिकेट ग्राउंड की तस्वीर देखी, वो मंत्र मुग्ध रह गया. हर कोई यही सोच रहा है कि इतने घने जंगल के बीच किसने इतना सुंदर क्रिकेट ग्राउंड बना दिया.
ये मैदान है वरंदरप्पिली में हैरिसन्स मलयालम प्लांटेशन के अंदर छिपा पलाप्पिली क्रिकेट मैदान. ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में एक बार के लिए ये ग्राउंड अमेजन के रेन फॉरेस्ट यानी वर्षावन की तरह भी लग सकता है.