
Last Updated:May 26, 2025, 14:50 ISTKL Rahul eyes on T20 Comeback केएल राहुल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. वह टी20 टीम में वापसी और अगले साल वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेताब हैं.केएल राहुल खेलने चाहते हैं टी20 विश्व कप हाइलाइट्सकेएल राहुल टी20 टीम में वापसी के लिए बेताब हैं.राहुल ने आईपीएल 2025 में 539 रन बनाए.राहुल 2026 वर्ल्ड कप खेलने का लक्ष्य रखते हैं.नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने तीन साल से ज्यादा समय से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से राहुल ने इस फॉर्मेट में खेलने नहीं उतरे. उनकी अनुपस्थिति में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. पिछले साल के प्रमुख टूर्नामेंट में शामिल न हो पाने के बाद राहुल की नजरें अब अगले साल भारत में होने वाले इस इवेंट में हिस्सा लेने पर हैं.
टी20 टीम में वापसी करने के लिए केएल राहुल बेताब हैं. खबरों की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है लेकिन यह खिलाड़ी अगले साल वर्ल्ड कप खेलना चाहता है. हालांकि इससे पहले राहुल को चयनकर्ताओं को यह साबित करना होगा कि वह टीम में जगह पाने के लायक हैं. पिछले दिनों इस खिलाड़ी ने जमकर पसीना बहाया है और इसका असर आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन में दिख रहा है. इस सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 149.72 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं. 33 साल के राहुल ने अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनमें 2265 रन बनाए हैं.
केएल राहुल
राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “हां, मैं टी20 टीम में वापस आना चाहता हूं और वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में है लेकिन फिलहाल मैं अपने खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा हूं,”
अपने करियर पर विचार करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने हमेशा टीम की जरूरतों के अनुसार अपने खेल को बदलने के लिए तैयार रहे हैं. उन्होंने कभी भी कप्तान या चयनकर्ताओं से किसी खास भूमिका की मांग नहीं की है. राहुल ने कहा, “अगर आपने देखा है कि मेरा करियर कैसे चला है, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पास वास्तव में कोई विकल्प था, या मैंने कभी चयनकर्ताओं से बात करने और कप्तान के साथ बैठने और यह बताने का खिलाड़ी नहीं रहा कि मुझे क्या करना है. मैं बस टीम में रहना चाहता हूं और जो भी चुनौती मेरे सामने आती है, उसे अपनाना मेरे लिए बेहतर रहा है,”
मेरे बेटे का ध्यान रखना सर… रोहित शर्मा के टेस्ट छोड़ते ही ‘अनाथ’ हो गया खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने बेरहमी से किया बाहर
अपने करियर के दौरान राहुल ने अलग अलग फॉर्मेट्स में कई बल्लेबाजी क्रम पर खेला है, चाहे वह ओपनर के रूप में हो या नंबर 7 तक नीचे. राहुल ने आगे कहा, “जब मुझे भूमिका दी जाती है और कोच, कप्तान और चयनकर्ता मुझे बताते हैं कि हम आपसे यह उम्मीद कर रहे हैं. चाहे वह नंबर 5 हो, नंबर 6 हो, या ओपनिंग हो. हां, इससे मुझे यह साफ कर दिया जाता है और फिर अपने खेल के अनुसार काम करता हूं,”
Viplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricketआईपीएल में मचाई तबाही, 2026 का वर्ल्ड कप खेलना चाहता है टीम इंडिया का स्टार
Source link