
Last Updated:April 30, 2025, 05:31 ISTKuldeep yadav Slap Rinku singh: दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के खिलाफ जीत के लिए 205 रन बनाने थे लेकिन वे 190 रन ही बना पाए. मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिया थप्पड़.हाइलाइट्सदिल्ली को केकेआर से 14 रन से हार का सामना करना पड़ा.कुलदीप यादव ने मजाक में रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा.रिंकू सिंह थप्पड़ के बाद नाराज नजर आए.नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली को जीत के लिए 205 रन बनाने थे लेकिन वे 190 रन ही बना पाए. दिल्ली को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद मैदान पर एक मजेदार घटना हुई जब कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. रिंकू इसके बाद थोड़े नाराज भी नजर आए.
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक साथ इकट्ठा होकर बातचीत कर रहे थे. कुलदीप यादव और रिंकू सिंह भी एक साथ थे और दोनों बातचीत कर रहे थे लेकिन तभी कुलदीप यादव ने मजे मजे में रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. रिंकू सिंह इस घटना के बाद नाराज भी नजर आए और वह कुछ कहते हुए भी नजर आए. हालांकि, इसके बाद भी कुलदीप यादव ने एक और थप्पड़ मारना चाहा. लेकिन रिंकू ने अपना फेस पीछे कर लिया था.
प्लेऑफ में पहुंचने के करीब 4 टीमें… विराट-रोहित की टीम मौज में, क्या है बाकियों का हाल?
Kuldeep yadav slaps rinku singh#kuldeepyadav #rinkusingh#KKRvsDC #ipl20225 @imkuldeep18 pic.twitter.com/SEWAgGagwq
— Bobby (@Bobby04432594) April 29, 2025