
उमेश मौर्यबिलासपुर. पुलिस ने ओडिशा के सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से तीन अंतर्राज्यीय शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन शातिरों पर 26 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है. ये अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे और केवाईसी (KYC) अपडेट करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इन आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर एक आम नागरिक से KYC अपडेट के बहाने ओटीपी लेकर कुल 26,74,701 रुपये की धोखाधड़ी की थी.
प्रकरण थाना सकरी, जिला बिलासपुर का है, जिसमें शिकायतकर्ता जॉनसन एक्का को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया गया और झांसे में लेकर KYC अपडेट कराने के नाम पर ओटीपी मांगा गया. आरोपी ने इसी ओटीपी के जरिए पीड़ित के बैंक खाते से लोन लेकर रकम अपने फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दी. प्रकरण में अपराध क्रमांक 936/2024 दर्ज किया गया और जांच को रेंज साइबर थाना को सौंपा गया. जांच में बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और साइबर पोर्टल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर ओडिशा के सोनेपुर और सुंदरगढ़ जिले से तीन आरोपियों को चिन्हित किया गया.
फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग करते हुए ठगीगिरफ्तार आरोपी कृष्णा लूहा (42 वर्ष), निवासी दीपापल्ली, थाना उलुंडा, जिला सोनेपुर (ओडिशा), गुलेख कुम्हार (40 वर्ष), निवासी दीपापल्ली, थाना उलुंडा, जिला सोनेपुर (ओडिशा), पंकज कुमार खैतान (44 वर्ष), निवासी रेल्वे कॉलोनी, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) को अरेस्ट किया है . इन तीनों ने मिलकर फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग करते हुए ठगी को अंजाम दिया. गिरफ्तार करने गई टीम को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रणनीति के साथ काम करना पड़ा. आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.
अगर साइबर ठगी से बचना हो तोबिलासपुर पुलिस ने कहा है कि अगर साइबर ठगी से बचना हो तो कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ बैंक डिटेल, ओटीपी या आधार कार्ड की जानकारी साझा न करें. फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर अश्लील चैट या अधिक मुनाफे का लालच देने वालों से सावधान रहें.बैंक खाता या मोबाइल सिम किसी दूसरे को न दें, गलत इस्तेमाल पर आप कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं. किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें. ऑनलाइन शिकायत http://cybercrime.gov.in पर भी दर्ज की जा सकती है.
ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया एक्शनपुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में कार्य कर रही रेंज साइबर थाना टीम ने एक सघन अभियान चलाते हुए ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से तीन अंतर्राज्यीय शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी अनुज गुप्ता, सीएसपी निमितेश सिंह, निरीक्षक राजेश मिश्रा, रविशंकर तिवारी, एएसआई सुरेश पाठक, आरक्षक चिरंजीव कुमार एवं विजेंद्र मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.