
Last Updated:May 24, 2025, 06:16 ISTLibra Rashifal: तुला राशि वालों के लिए पूरा दिन मिला जुला असर वाला होगा. आज आप अंजान लोगों से मुलाकात और दोस्ती महंगी पड़ेगी. वही किसी जगह नई जगह यात्रा करना आपके लिए जोखिम भरा रहेगा. X
यात्रा करने से करें परहेज, अंजान लोगो से मुलाकात पड़ेगा भारीहाइलाइट्सआज अनजान लोगों से दोस्ती महंगी पड़ेगीनए स्थान पर यात्रा से बचें, जोखिम भरा रहेगाहनुमान जी का पूजन और शनि चालीसा का पाठ करें पूर्णिया. वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते है कि आज शनिवार का दिन 24 मई तुला राशि के जातक के लिए मिला जुला असर वाला रहेगा. वहीं आज आपको अपने शरीर का ध्यान रखना होगा. आज आपको शरीर में पानी की कमी की वजह से सर्दी जुकाम हो सकती है. शरीर में दर्द अधिक हो सकता है. इसलिए पानी अधिक पियें जो आपके लिए लाभदायक होगा.
सावधानीपूर्वक करें आज यात्रावहीं यात्रा के समय भी आज आपको काफी सावधानी पूर्वक यात्रा करनी चाहिए. यदि नये स्थान पर यात्रा करें तो आवश्यक है जो आप काफी सावधानीपूर्वक यात्रा करें नहीं तो भारी क्षति हो सकती है. आर्थिक दृष्टि से आज का समय आपके लिए अनुकूल है. वही मित्रों का सहयोग भरपूर मिलेगा. साथ हीं साथ पारिवारिक दृष्टि से भी बढ़िया समय है. आज आपके माता जी का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है ऐसा प्रतीत हो रहा है.
छात्रों को पढाई मे रहना होगा जागरूकवही अध्यनरत विद्यार्थी के लिए भी आज सजग और पढ़ाई करने के लिए आवश्यकता दिख रहा है.वही प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सुखद है अपने साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और कुछ जो विवाद है उसको आज आप समाप्त करने मे सफल होंगे.वही आज अपने बौद्धिक क्षमता और अपने कोशिश के बल पर भाग्य निर्माण के लिए आज का दिन बेहतर है परंतु इसमें दिख रहा है जो किसी बड़े कार्य होने से रुक सकता हैं.इसलिए सावधान रहना चाहिए.
व्यापारी को आज रहना होगा सतर्कवहीं व्यापारी लोगों के लिए अंजान लोगों से व्यापार आगे ना बढ़ाएं. उनसे हर तरीके से तहकीकात करके ही आगे व्यापार बढ़े तो बेहतर होगा. अपने जो उच्च पदस्थ लोग हैं उनका भी आज सहयोग अवश्य मिलेगा. नौकरी पेशा वालों के लिए भी आज का दिन बेहतर है और आगे बढ़ने वाला है.
आज के दिन करें ये उपायआज के दिन आप हनुमान जी का पूजन करें और शनि चालीसा का पाठ करें और आज आप अपने लिए काला रंग का वस्त्र धारण करें. वही उन्होंने कहा की आज जिस बच्चे का जन्म होगा उनके लिए रेवती नक्षत्र का शांति करवाना आवश्यक होगा. उन्हें निश्चित तौर पर कुंडली दिखा कर अपने बच्चों का उपचार जरूर करवाना चाहिए.
Location :Purnia,Purnia,Biharhomeastroअनजान लोगों की दोस्ती और मुलाकात आपके लिए पड़ेगा मुश्किल यात्रा करने से पहले करें परहेज
Source link