
Last Updated:May 25, 2025, 16:11 ISTMango Gardening Tips: गड्ढे के बीच में आम का स्वस्थ पौधा लगाएं. जड़ों को ढकने के लिए मिट्टी भरें. ध्यान रहे कि ग्राफ्टिंग वाला हिस्सा मिट्टी से ऊपर हो. चारों ओर मिट्टी दबाएं ताकि पौधा स्थिर रहे. अगर बारिश न हो …और पढ़ेंX
आम का पौधा लगाने का यह सही समय है.बिलासपुर. मानसून का मौसम हरियाली और खेती के लिए उम्मीदों की फुहार लेकर आता है. यह न सिर्फ फसलों के लिए अनुकूल होता है बल्कि फलों के बागान तैयार करने का भी अच्छा समय होता है. खासकर फलों के राजा आम के पौधे लगाने के लिए मानसून सर्वोत्तम माना जाता है. इसी संदर्भ में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत आने वाले ठाकुर बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के उद्यानिकी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ संजय वर्मा ने आम के पौधे रोपण की वैज्ञानिक प्रक्रिया और उचित समय की जानकारी दी है. डॉ वर्मा के अनुसार, यदि मानसून के दौरान आम के पौधे सही तरीके से लगाए जाएं, तो यह भविष्य में बेहतर उत्पादन और गुणवत्ता का आधार बनते हैं.
डॉ संजय वर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि मानसून के दौरान मिट्टी में प्राकृतिक नमी रहती है, जिससे पौधों की जड़ों का विकास बेहतर होता है. वर्षा के कारण सिंचाई पर निर्भरता कम हो जाती है और पौधे जल्दी मिट्टी में जम जाते हैं. यह समय तापमान और नमी की दृष्टि से भी अत्यंत अनुकूल होता है. आम के पौधे लगाने के लिए जून के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक का समय सबसे उपयुक्त है. बारिश की दो-तीन अच्छी बौछारों के बाद जब मिट्टी नरम हो जाती है, तब पौधे रोपना चाहिए.
भूमि और गड्ढे की तैयारी कैसे करें?स्थान चयन: धूपदार और जल निकासी वाली जगह का चयन करें. गड्ढे का आकार: 1x1x1 मीटर का गड्ढा खोदें. गड्ढा भरना: उसमें 10-15 किलो सड़ी हुई गोबर खाद, 1 किलो नीम खली या बोन मील और मिट्टी मिलाकर भरें. धूप में खुला छोड़ें: 10-15 दिन गड्ढे को खुला छोड़ना जरूरी है ताकि हानिकारक कीटाणु मर जाएं.
पौधा लगाने की वैज्ञानिक विधिगड्ढे के बीच में आम का स्वस्थ पौधा लगाएं. जड़ों को ढकने के लिए मिट्टी भरें लेकिन ग्राफ्टिंग वाला हिस्सा मिट्टी से ऊपर रखें. चारों ओर मिट्टी दबाएं ताकि पौधा स्थिर रहे. पहली बार हल्की सिंचाई जरूर करें, यदि बारिश न हो रही हो. डॉ वर्मा सलाह देते हैं कि पौधे के चारों ओर बांस की घेराबंदी करें. शुरुआती महीनों में खरपतवार हटाते रहें. बारिश के बाद जल निकासी पर ध्यान दें. जैविक खाद और समय-समय पर रोग नियंत्रण का प्रबंधन करें. वहीं आम की प्रमुख किस्में जैसे- दशहरी, लंगड़ा, आम्रपाली, केसर, चौसा आदि इस मौसम में लगाने के लिए उपयुक्त हैं. डॉ वर्मा कहते हैं कि क्षेत्रीय जलवायु और बाजार मांग को ध्यान में रखकर किस्म का चुनाव करना चाहिए.
ठाकुर बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉ संजय वर्मा की मानें, तो मानसून का समय आम के पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त है. यदि किसानों और बागवानी प्रेमियों द्वारा वैज्ञानिक विधियों का पालन करते हुए पौधरोपण किया जाए, तो आने वाले वर्षों में यह न सिर्फ स्वादिष्ट फल देगा बल्कि आर्थिक लाभ का भी सशक्त जरिया बनेगा.
Location :Bilaspur,Chhattisgarhhomeagricultureफलों के राजा की खेती का सही समय, मानसून में ऐसे लगाएं आम का पौधा
Source link