
Last Updated:April 29, 2025, 21:45 ISTIPL 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में तीन विकेट लिए, लेकिन हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए. उन्होंने चार ओवर में 43 रन देकर तीन शिकार पूरे किए.मिचेल स्टार्क हैट्रिक से चूकेहाइलाइट्सलगातार तीन विकेट के बावजूद नहीं हुई स्टार्क की हैट्रिक20वें ओवर में पॉवेल, अनुकुल के बाद रसेल हुए रन आउटकोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को दिया 205 रन का लक्ष्यनई दिल्ली: आईपीएल 2025 में 29 अप्रैल की रात कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर थी. अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पहली पारी के आखिरी ओवर में भारी ड्रामा देखने को मिला. 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद लगातार तीन गेंदों में केकेआर के तीन विकेट निकाले, लेकिन इसके बावजूद उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हुई. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
लगातार तीन गेंदों में तीन विकेटदरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर 195 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क को मिली. पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले स्टार्क इस बार दिल्ली का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: रोवमैन पॉवेल और फिर अनुकुल रॉय का शिकार किया. अगली गेंद पर वह हैट्रिक में थे. स्टार्क ने नए बल्लेबाज हर्षित राणा को ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकी, राणा ने जोरदार बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद टच नहीं कर पाए, इस बीच नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े आंद्रे रसेल रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए.
Raghuvanshi – 44(32)Rinku Singh – 36(25)Sunil Narine – 27(16)Gurbaz – 26(12)Anjikya Rahane – 26(14)Russell – 17(9)
Mitchell Starc – 3/43Axar Patel – 2/27
KKR POSTER TOTAL 204/9 VS DELHI CAPITALS AT ARUN JAITLEY STADIUM..!!
pic.twitter.com/4WSCjsBksn
— MANU. (@IMManu_18) April 29, 2025