
Mithun Rashi, 24 May 2025/हरिद्वार. मिथुन राशि वालों के लिए आज 24 मई, शनिवार का दिन मिले-जुले प्रभाव लेकर आया है. गुरु बृहस्पति का गोचर मिथुन राशि में होने से प्रोफेशन के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. चंद्रमा के गोचर से कार्यक्षेत्र में नए बदलाव और नई उपलब्धि मिलने के योग हैं. आज कार्यक्षेत्र संबंधित शहर से बाहर यात्रा होगी. परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होने के चलते आपका खर्च बढ़ेगा. शाम के समय परिवार में क्लेश के योग हैं. अपने भाई, मित्र या रिश्तेदार के साथ संपत्ति संबंधित विवाद हो सकता है. यदि आज आप प्रेम संबंधों को वैवाहिक जीवन में बदलने की बात करने की सोच रहे हैं तो शाम के 2 घंटे आपके लिए काफी अच्छे रहेंगे. नौकरी की तलाश करने वालों के लिए आज का दिन खास रहेगा.
लव राशिफल
हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि वैवाहिक संबंधों में आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ आज आपका अच्छा समय व्यतीत होगा. प्रेम संबंधों में आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है. यदि आज आप अपने प्रेम संबंधों को वैवाहिक जीवन में बदलने की बात करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे का समय आपके लिए खास रहेगा. परिवार में आज किसी वरिष्ठ सदस्य का अचानक से स्वास्थ्य खराब होगा, जिस कारण आपका आकस्मिक खर्च बढ़ेगा. संपत्ति को लेकर आपके अपने भाई, मित्र या किसी रिश्तेदार के साथ बेवजह विवाद होने के योग हैं. शाम 4:00 बजे से 7:00 का समय आपका परिवार के साथ बीतने वाला है. इस बीच आपके साथ विवाद होने के प्रबल योग बने हुए हैं.
करियर राशिफल
करियर में आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. पढ़ाई करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. जो छात्र पूरी मेहनत और लगन से किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सिलेबस तैयार करने पर आने वाले समय में लाभ मिलेगा. जो जातक नौकरी की तलाश में लगे हैं, आज उन्हें अच्छी सूचना मिल सकती है. नौकरी के लिए आज ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना भी काफी अच्छा रहने वाला है. नई नौकरी मिलने के योग बने हुए हैं. दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक का समय बेहद ही खास और शुभ रहेगा.
इसे भी पढ़ें-कुंभ राशिफल 24 मई 2025: कार्यक्षेत्र में मिलेगा सफलता का वरदान,पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल होगा मजबूत
व्यावसायिक राशिफल
गुरु बृहस्पति का गोचर मिथुन राशि पर चल रहा है, जिस कारण गुरु बृहस्पति सप्तमेश और कर्मेश है. जातकों के लिए आज का दिन कर्म संबंधित अच्छा रहेगा. चंद्रमा के गोचर के आधार पर भी कार्यक्षेत्र में नए बदलाव और उपलब्धि के योग बने हुए हैं. गुरु बृहस्पति और चंद्रमा के गोचर से कार्यक्षेत्र में तरक्की, नई उपलब्धि के योग हैं. आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. आज नया कार्य शुरू करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा. मिथुन राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें भी आज अपने सीनियर या बॉस से आय में वृद्धि या नौकरी में प्रमोशन मिलने के अच्छे संकेत मिल सकते हैं.
नोट : सभी राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 9997509443 और 7895714521 पर संपर्क कर सकते हैं.