
Last Updated:May 25, 2025, 19:42 ISTIPL 2025 CSK beat GT: अहमदाबाद में मोहम्मद सिराज उस वक्त अपने साथियों पर भड़क उठे, जब मिस फील्ड से चेन्नई सुपरकिंग्स को एक्स्ट्रा रन मिले. चेन्नई ने 230 रन बनाए और गुजरात को 83 रन से हराया.अपने ही टीममेट पर भड़के मोहम्मद सिराजहाइलाइट्सओवरथ्रो को लेकर भड़क गए मोहम्मद सिराजलाइव मैच में अपने साथियों पर खोया आपाभागे-भागे शांत कराने पहुंचे कप्तान शुभमन गिलनई दिल्ली: आक्रामक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने ही साथियों पर भड़क उठे. आईपीएल 2025 में डबल हेडर के पहले मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस की चेन्नई सुपरकिंग्स से टक्कर थी. मैच के दौरान सिराज के ओवर में मिस फील्ड हुई, जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स को दो एक्स्ट्रा रन चुराना का मौका मिल गया. इस लापरवाही से सिराज गुस्सा हो गए.
क्या है पूरा मामला?टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. सिराज मुकाबले का पांचवां और अपना तीसरा ओवर फेंकने आए. आखिरी गेंद पर CSK के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने लैंथ बॉल को मिड-ऑफ की ओर पुश किया और आराम से सिंगल पूरा किया. लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने के बावजूद थ्रो मारकर स्टंप गिरा दिया. गेंद स्टंप्स से टकराई और मिडविकेट की ओर डिफ्लेक्ट हो गई, जहां कोई फील्डर नहीं था, जिससे चेन्नई को एक और सिंगल लेने का मौका मिला.
pic.twitter.com/8UKU1ibO6o
— The Game Changer (@TheGame_26) May 25, 2025