
Moolank 1 Walon ke liye June ka Mahina Kaisa Rahega: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होता है. इसका स्वामी ग्रह सूर्य होता है, जो आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, पिता का प्रतिनिधित्व और उच्च पद का कारक माना जाता है. मूलांक 1 वाले लोग स्वभाव से तेज, आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं. ये लोग चाहे किसी भी क्षेत्र में हों, हमेशा आगे बढ़ने की भावना रखते हैं. हालांकि ये कभी-कभी जिद्दी और अकेले फैसले लेने वाले भी हो सकते हैं. इनका आत्मबल जितना मजबूत होता है, उतनी ही ज्यादा इन्हें अपने निर्णयों पर विश्वास होता है. इसलिए इनकी सफलता सूर्य की ऊर्जा और मानसिक संतुलन पर निर्भर करती है. इसी वजह से जून 2025 में जब सूर्य की स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी, तब मूलांक 1 वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. लखनऊ स्थित ज्योतिष एवं न्यूमरोलॉजिस्ट अंशुल त्रिपाठी बता रहे हैं कि जून 2025 मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा.
जून का महीना और मूलांक 1 का संबंधजून साल का छठा महीना होता है और अंक ज्योतिष में 6 नंबर का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र और सूर्य दोनों विपरीत प्रकृति के ग्रह माने जाते हैं. सूर्य, शुक्र के घर में सबसे कमजोर माना जाता है और नीचे का माना जाता है. जून का महीना मूलांक 1 वालों के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. इस महीने में मूलांक 1 वालों को आत्मबल में कमी, निर्णय लेने में उलझन और रिश्तों में तनाव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. बॉस से या अपने पिता से कोई वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति
इस समय आत्मविश्वास में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
हृदय, रक्तचाप, या छाती से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.
हड्डियों में दर्द या विटामिन D की कमी महसूस हो सकती है.
सुबह सूर्य को अर्घ्य दें, आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और धूप में कुछ समय बिताएं ये उपाय अत्यंत लाभकारी होंगे.
पारिवारिक और वैवाहिक जीवन
जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है.
प्रेम संबंधों में मनमुटाव या दूरी संभव है.
दूसरी संतान अगर है तो संबंधित तनाव हो सकता है.
पिता से संबंधों में खटास या उनकी सेहत से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: अगर चाहिए चैन की नींद तो करें वास्तु के ये आसान उपाय, रातभर करवटें बदलना हो जाएगा बंद
व्यवसाय और करियर
जून में नया बिजनेस शुरू करना अनुकूल नहीं रहेगा.
नौकरी में प्रमोशन की उम्मीदें फिलहाल अधूरी रह सकती हैं.
बॉस के साथ मतभेद या वैचारिक टकराव हो सकता है. संयम से काम लें.
घर, गाड़ी और प्रॉपर्टी
अगर आप घर, गाड़ी या संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस महीने थोड़ी देरी करना बेहतर रहेगा.
अगर लेना जरूरी हो, तो 1, 2, 3 या 5 नंबर वाले वाहन/घर को प्राथमिकता दें.
6, 7, 8 नंबरों से जुड़ी संपत्ति और गाड़ी लेने से बचें.
दिशा के अनुसार पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा आपके लिए शुभ है.
दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिशा से परहेज करें.
ये भी पढ़ें- Love Marriage Yog: जिनकी जन्मकुंडली में होता है ग्रहों का ये खास संयोग, प्यार-मोहब्बत से होती है उनकी लव मैरिज
रंग और रत्न
नारंगी रंग आपके लिए बहुत शुभ रहेगा.
नीला और काला रंग पूरी तरह से अवॉइड करें.
रत्नों की बात करें तो रूबी (माणिक्य) आपके लिए उपयुक्त हो सकता है. लेकिन कोई भी रत्न धारण करने से पहले कुंडली की जांच ज़रूरी है. केवल अंक ज्योतिष से रत्न पहनना उचित नहीं, जन्मपत्रिका के ग्रहों की स्थिति, डिग्री, दशा आदि देखकर ही अंतिम निर्णय लिया जाना चाहिए.