
Last Updated:May 25, 2025, 07:53 ISTMS Dhoni last match in IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच है. एमएस धोनी इस मैच में बतौर कप्तान आखिरी बार नजर आएंगे. संभावना है कि यह उनके करियर का आखिरी मैच भी हो सकता…और पढ़ेंएमएस धोनी आईपीएल 2025 में रविवार को आखिरी बार दिखेंगे. हाइलाइट्सआईपीएल में आज चेन्नई और और गुजरात का मुकाबला.एमएस धोनी बतौर कप्तान आखिरी बार नजर आएंगे.यह धोनी के करियर का आखिरी मैच भी हो सकता है.नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 25 मई की तारीख यादों में दर्ज हो सकती है. आज एमएस धोनी अपने करियर का आखिरी मैच खेल सकते हैं. धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का रविवार को आईपीएल 2025 में आखिरी मुकाबला है. उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. धोनी ने यूं तो संन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन संकेत यही हैं कि वे अगले साल नहीं खेलेंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा है. वह मौजूदा सीजन में 13 में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी है और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. एमएस धोनी जाते-जाते इस प्रदर्शन में थोड़ा सुधार तो करना ही चाहेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार चैंपियन बना चुके माही की कोशिश बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच में भी जीत दिलाने की होगी. हालांकि, लीग में सबसे अधिक 9 मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. दिगगज कप्तान धोनी की टीम के खिलाफ टीम इंडिया के भविष्य गिल का दावा ही मजबूत है.
IPL 2025: रात 11.30 बजे धमाल, जीती दिल्ली और जश्न मुंबई-आरसीबी ने मनाया, प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमों ने बनाई हार की हैट्रिक
आईपीएल की 2 टीमों के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, एक आरसीबी तो दूसरी कौन?
जियो हॉटस्टार पर देखें लाइव स्ट्रीमिंगआईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर है. यानी इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस है. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है. दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है. यह डेड रबर है यानी ऐसा मुकाबला जिसकी हार-जीत का टूर्नामेंट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. इसलिए इनकी जीत का ना तो इन्हें खुद फायदा होगा और ना ही इससे किसी टीम को नुकसान होगा.
चेन्नई के लिए 16 साल खेले धोनी 43 साल के एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 277 मैच खेले हैं. धोनी ने आईपीएल में 16 सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं. जब स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इस टीम पर दो साल के लिए बैन लगा था तब धोनी पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले. 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी ने 2023 में ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. यह अलग बात है कि कप्तानी ने धोनी को नहीं छोड़ा. इस सीजन में नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद से धोनी ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Delhi,Delhi,DelhihomecricketIPL 2025: आज धोनी का आखिरी मैच, नोट कर लीजिए वक्त, यहां देखें live streaming
Source link