
Last Updated:May 25, 2025, 21:47 ISTMS Dhoni Reaction on Retirement: एम एस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराया. मैच के बाद धोनी ने कहा कि ये 4-5 महीने बाद पता चलेगा कि मैं संन्यास लेने जा रहा हूं या नहीं.अगले साल धोनी फिर खेलेंगे आईपीएल?हाइलाइट्सधोनी ने संन्यास पर अभी कुछ नहीं कहा.धोनी ने कहा 4-5 महीने बाद संन्यास पर फैसला लेंगे.सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर सीजन समाप्त किया.नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आखिरी मैच में हराकर सीजन से विदाई दी. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 230 रन बनाए थे. जिसे चेज करते हुए गुजरात की टीम 147 रन ही बना सकी और ये मैच हार गई. पूरे आईपीएल में सभी की नजर धोनी पर थी कि वह संन्यास लेंगे या फिर नहीं. इस मैच के बाद भी धोनी ने कुछ नहीं कहा है. वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं.
धोनी ने मैच के बाद कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था. हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, यह उन बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था. हमने टूर्नामेंट में बहुत कैच नहीं किया है, लेकिन आज कैचिंग अच्छी थी. मेरे पास निर्णय लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है. शरीर को फिट रखने की जरूरत है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के लिए रिटायर होने लगते हैं, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे.”
सेलेक्टर हो तो अजीत आगरकर जैसा… जिस खिलाड़ी से वादा किया था, उसे टीम इंडिया में चुन लिया
धोनी ने आगे कहा,” मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरा काम खत्म हो गया है, यह नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास काफी समय है. इसके बारे में सोचूंगा और फिर निर्णय लूंगा. जब हमने सीजन की शुरुआत की थी, तो चार गेम चेन्नई में थे. कुछ खामियों को भरना होगा. रुतुराज को अगले सीजन में बहुत अधिक चीजों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह उन भूमिकाओं में से एक में फिट होगा.”
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के फॉर्म में चल रहे कप्तान गिल 13 रन बनाकर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम ने पावरप्ले में 35 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे. साई सुदर्शन 10वें ओवर तक टिके रहे, वह आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे. उन्होंने और शाहरूख खान (19 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 55 रन जोड़े. इसके अलावा टीम के लिए कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बनी और वे मैच हार गए.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomecricketMS Dhoni Retirement: 4-5 महीने बाद बताऊंगा, संन्यास पर क्या बोल गए धोनी?
Source link