
Last Updated:May 25, 2025, 23:36 ISTमहेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल का समापन जीत से किया. सीएसके ने अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराया. इसके साथ ही सीएसके ने सीजन का समापन 10वें नंबर पर रहते हुए किया. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली…और पढ़ेंधोनी ने वैभव सूर्यंवंशी के पैर छूने के बाद दिया रिएक्शन. हाइलाइट्सएमएस धोनी ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कही ये बात वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छूए थे धोनी की उम्र 43 साल है जबकि वैभव 14 साल के हैं नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने जब महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूए तो, माही को कैसा लगा? जब धोनी से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उस समय उन्हें खुद को बूढ़ा महसूस हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने यह बात सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले के बाद कही. चेन्नई ने अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को बड़े अंतर से हराकर सीजन का अंत जीत से किया.धोनी ने आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में दुनिया को अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया और कहा कि अगले सत्र में वह वापसी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए पूरा समय लेंगे.
गुजरात टाइटंस को हराने के बाद जब हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने धोनी (Dhoni) से यह सवाल किया कि वैभव सूर्यंशी ने जब उनके पैर छूए थे तब उन्हें कैसा लगा था, इसपर धोनी ने हंसते हुए कहा कि उस समय आपको बूढ़ा महसूस होता है. धोनी ने कहा कि आईपीएल के बाद अब वह रांची में अपनी बाइक की सवारी का आनंद लेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साधारण सत्र के बाद अटकले लगाई जाने लगी हैं कि आने वाले सत्र में टीम पूरी तरह से बदल सकती है और प्रतिष्ठित धोनी बल्लेबाज के रूप में टीम में नहीं होंगे.
वैभव सूर्यवंशी ने देखी 3224 करोड़ की फिल्म,बैंगलोर में कर रहे इंग्लैंड दौरे की तैयारी, यूं रख रहे खुद को तरोताजा
गुजरात टाइटंस पर सीएसके की 83 रन की जीत के बाद धोनी ने कहा, ‘यह निर्भर करता है. मेरे पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है. मुझे अपने शरीर को फिट रखने की जरूरत है.’ यह 43 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर खेलने लगा है और इस सत्र में प्रभाव नहीं डाल पाया. इसलिए टीम के आखिरी लीग मैच के बाद उनके भविष्य के बारे में सवाल उठना लाजिमी था. धोनी ने कहा कि प्रदर्शन में गिरावट कभी भी उनके संन्यास के फैसले का कारण नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगते हैं तो इनमें से कुछ 22 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे. मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास ले रहा हूं, यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास समय काफी समय है. इसके बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटरकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ेंकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricketलगा बूढ़ा… वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के छूए पैर, माही ने हंसते हुए दिया रिएक्शन
Source link