
Last Updated:April 30, 2025, 23:34 ISTWhen MS Dhoni retire चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है. इस सीजन उनका खराब प्रदर्शन आलोचकों के लिए मौका लेकर आया है. धोनी को तमाम …और पढ़ेंऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने धोनी को दी संन्यास की सलाहहाइलाइट्सगिलक्रिस्ट ने धोनी को संन्यास लेने का सुझाव दिया.CSK का प्रदर्शन IPL में बेहद खराब रहा है.धोनी की कप्तानी में CSK ने 9 में से केवल 2 मैच जीते.नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में बेहद खराब रहा है. खासकर महेंद्र सिंह धोनी ने काफी निराश किया और इसी वजह से उनके संन्यास लेने की मांग उठ रही है. टूर्नामेंट का आगाज मुंबई इंडियंस को हराकर करने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है. CSK अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. जैसा प्रदर्शन धोनी ने इस सीजन किया है उसके बाद ज्यादातर लौग उनको अब आगे और नहीं खेलने को बोला जा रहे हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम भी जुड़ गया है.
CSK के बल्लेबाजों के खराब फॉर्म ने उन्हें परेशान किया है. सीजन के बीच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए. महेंद्र सिंह धोनी फिर से कप्तानी दी गई. उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की है और उनकी नीलामी रणनीति पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.
महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि CSK को अगले सीजन के लिए टीम को नए सिरे से तैयार तैयारी करनी चाहिए. धोनी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें टीम छोड़नी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि यह समय है कि भारत के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक धोनी संन्यास लें.
गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज पर कहा, “MS धोनी को खेल में किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने वह सब कुछ हासिल कर लिया है जो संभव है. वो जानते है़ कि क्या करना है, लेकिन मैं कह रहा हूं, भविष्य के लिए – मुझे पता है कि यह मुझे महंगा पड़ेगा लेकिन शायद उसे अगले साल वहां रहने की जरूरत नहीं है. मैं तुमसे प्यार करता हूं, MS. तुम एक चैंपियन हो, एक आइकन.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 14:59 ISThomecricketजिस बात का डर था वही हुआ, महेंद्र सिंह धोनी से कहा संन्यास ले लीजिए अब
Source link