
Mulank 4 Wali Mahilayein kaisi Hoti Hain: अगर किसी महिला का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 4 माना जाता है. यह अंक रहस्यमय, परिवर्तनशील और आकस्मिकताओं से भरा हुआ माना जाता है. इस अंक से जुड़ी महिलाएं अक्सर मौलिक सोच, साहस और तेज बुद्धि की धनी होती हैं. अंक ज्योतिष में मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु होता है, जो अचानक बदलाव, गहराई और रहस्य का प्रतिनिधित्व करता है. मूलांक 4 की महिलाएं आत्मनिर्भर, व्यावहारिक और दृढ़ संकल्प वाली होती हैं. भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर बता रहे हैं मूलांक 4 की महिलाओं के बारे में विस्तार से.
नई राह बनाने वाली होती हैं4 मूलांक वाली महिलाएं भीड़ से अलग अपनी सोच और स्टाइल के कारण ये हमेशा लोगों का ध्यान खींचती हैं. ये महिलाएं नई राह बनाने वाली होती हैं, दूसरों के बताए रास्ते पर चलना इन्हें मंजूर नहीं होता. अपने विचारों को स्पष्टता से रखने के कारण कभी सराहना पाती हैं, तो कभी आलोचना का सामना भी करना पड़ता है. इनका जीवन अक्सर असामान्य घटनाओं और अनुभवों से भरा होता है.
स्वभावमूलांक 4 की महिलाओं का व्यक्तित्व विरोधाभासों से भरा होता है. एक ओर ये अनुशासन और ईमानदारी को प्राथमिकता देती हैं. ये बहुत ही स्पष्टवादी होती हैं और जो बात उन्हें ठीक न लगे, वह खुलकर कह देती हैं. हालांकि, इनका यही गुण कई बार इन्हें जिद्दी और कठोर भी बना देता है. भावनाओं को अंदर रखने की आदत के कारण ये बाहर से सख्त, लेकिन अंदर से संवेदनशील होती हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी और फ्रिज, लगेगा वास्तु दोष, घर में शुरू हो जाएंगी परेशानियां
शिक्षा और करियरपढ़ाई में शुरुआती संघर्ष के बावजूद ये महिलाएं तकनीकी क्षेत्रों, बैंकिंग, लेखा, प्रशासनिक पदों, कंप्यूटर आदि से जुड़े क्षेत्रों में सफल होती हैं. इनका दिमाग बहुत तेज होता है, और ये सूझबूझ से किसी भी मुश्किल को हल करने में माहिर होती हैं. कार्यक्षेत्र में ये नये विचार लाने वाली, प्रयोग करने वाली और लीक से हटकर सोचने वाली होती हैं.
वित्तीय स्थितिमूलांक 4 की महिलाओं की आर्थिक स्थिति अक्सर उतार-चढ़ाव से भरी होती है. राहु ग्रह की प्रकृति अनुसार अचानक लाभ या हानि की स्थिति बनी रहती है. ये महिलाएं जोखिम लेने से नहीं डरतीं, इसलिए स्टार्टअप, व्यापार या स्वतंत्र करियर में सफल हो सकती हैं. बचत की आदत इनके लिए बेहद जरूरी होती है, क्योंकि इनका खर्च सोच से ज़्यादा हो सकता है.
पारिवारिक जीवन और संबंधमूलांक 4 की महिलाएं स्वाभाव से परिवारिक होती हैं, लेकिन अपने सटीक और कटाक्षपूर्ण संवादों के कारण कभी-कभी रिश्तों में दूरी भी आ जाती है. भाई-बहनों से संबंध अच्छे रखने की कोशिश करती हैं, पर अगर उन्हें कुछ गलत लग जाए तो वो बिना झिझक बोल देती हैं.
वैवाहिक जीवनइनकी शादी अक्सर देरी से होती है और कई बार वैवाहिक जीवन में तनाव या अलगाव की स्थिति बनती है. मूलांक 4 की महिलाएं रिश्तों में बेहद वफादार और गहराई से जुड़ने वाली होती हैं. ये अपने पार्टनर को लेकर बहुत गंभीर होती हैं और भावनात्मक रूप से समर्पित रहती हैं. हालांकि, इनका स्पष्टवादिता और स्वतंत्र सोच कई बार रिश्तों में टकराव का कारण बन जाती है.
इनकी शादीशुदा जिंदगी में भी राहु का प्रभाव उतार-चढ़ाव ला सकता है. इन्हें ऐसे जीवनसाथी की जरूरत होती है जो इन्हें समझे, स्पेस दे और इनके आत्मसम्मान का सम्मान करे. अगर साथी बहुत पारंपरिक सोच वाला हो, तो टकराव की संभावना बढ़ जाती है.
सीमित दोस्तीदोस्ती चुनिंदा लोगों से करती हैं, लेकिन निभाती पूरी ईमानदारी से हैं. इनकी सोच और जीवनशैली आम लोगों से अलग होती है, जिससे इन्हें कई बार अकेलापन भी महसूस होता है. हालांकि, ये अकेले रहकर भी खुश रहना जानती हैं. समाज में इनकी छवि गंभीर, आत्मनिर्भर और रहस्यमयी महिला की होती है.
ये भी पढ़ें- Numerology: अकड़ू और घमंडी होते हैं इस मूलांक के लोग, बड़ी जिम्मेदारी से नहीं घबराते, डटकर करते हैं हर मुसीबत का सामना!
विशेष सलाह
मूलांक 4 की महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बात कहने से पहले सामने वाले की भावनाओं का ध्यान रखें.
अपनी स्वतंत्रता के साथ-साथ रिश्तों में लचीलापन बनाए रखना इनके लिए ज़रूरी है.
धैर्य, संयम और संवाद इनके जीवन में स्थिरता लाने का काम कर सकते हैं.
राहु के प्रभाव को संतुलित करने के लिए आध्यात्मिकता, ध्यान और संयम लाभकारी साबित होते हैं.