
Last Updated:May 24, 2025, 08:15 ISTPakistan Terrorism: पाकिस्तान में आतंकवाद के कारण बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज के लिए सेना तैनात करनी पड़ रही है. सुरक्षा कारणों से पांच की बजाय तीन मैच ही खेले जाएंगे.पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए सेना तैनात करनी पड़ रही है.Pakistan Terrorism: आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. अब उनके खुद का बोया बबूल उन्हीं को चुभने लगा है. कहते हैं ना आतंकवादियों का कोई सगा नहीं होता है, ठीक उसी तरह पाकिस्तान में पसरे आतंकियों ने पाकिस्तान में ही कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. स्थिति ऐसी है कि सेना की सुरक्षा के बिना वे क्रिकेट मैच नहीं करवा पा रहा है. अब, मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी क्रिक्रेड बोर्ड ने बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज के लिए फौज तैनात करनी पड़ रही है.
पाकिस्तानी मीडिया के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पाकिस्तान में आगामी बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज के दौरान पाकिस्तानी सेना की तैनाती की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज के लिए नागरिक सशस्त्र बलों की तैनाती को भी मंजूरी दे दी गई है. इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आगामी टी20 सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की थी. शुरुआत में, बांग्लादेश को पाकिस्तान में पांच टी20 मैच खेलने थे. मगर, सुरक्षा को देखते हुए अब तीन टी20 मैच ही खेले जाएंगे.
सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए
पीसीबी ने बताया कि मूल रूप से इस दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज को घटाकर तीन कर दिया गया है. पूरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ सलाह के बाद कार्यक्रम में संशोधन किया. पाकिस्तान का कहना है कि हाल ही में देश में उपजे सुरक्षा संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया. बता दें कि बांग्लादेश की टीम 25 मई को लाहौर पहुंचेगी. 26 मई को प्रैक्टिस खेलेगी. मैच का शेड्यूल 28, 30 मई और 1 जून है. भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे.
मैच की सुरक्षा सेना
समा टीवी ने बताया कि सिविल फोर्स के साथ साथ सेना भी मैच की सुरक्षा करेगी. सेना की उपस्थिति पुलिस और अर्धसैनिक फोर्स भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ-साथ खेल स्थल सुरक्षा के लिए काम करेगी. ताकि किसी भी प्रकार की विकट परिस्थिति निपटने में मदद मिल सके. सुरक्षा के खतरों को रोकने और एक सुचारू, घटना-मुक्त सीरीज करने के लिए डिजाइन किया गया है
Deep Raj Deepakदीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ेंदीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeworldआतंक को पालने वाले पाक की खुली पोल, क्रिकेट मैच कराने के लिए बुलाई फौज
Source link