
Last Updated:April 30, 2025, 10:36 ISTBedroom Vastu Tips : बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए बेड को साउथ वेस्ट दिशा में रखें और बेड के नीचे कबाड़ न रखें. इससे स्वास्थ्य और रिश्तों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के उपाय.हाइलाइट्सबेड को साउथ वेस्ट दिशा में ही रखें.बेड के नीचे कबाड़ नहीं रखना चाहिए.साफ-सफाई से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं.Bedroom Vastu Tips : संसार में हर व्यक्ति अपने लिए सुख और चैन की नींद सोना चाहता है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों की रातें करवट बदल के ही निकल जाती है. उन्हें सुकून से नींद नहीं आती है. बिस्तर पर लेटने के बाद अजीब सी उलझन और बेचैनी उनके मन और मस्तिष्क पर हावी हो जाती है. बेडरूम के अंदर सकारात्मक ऊर्जा ना होने की वजह से व्यक्ति को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.इसकी बजह से उसे अनेकों शारीरिक एवं मानसिक समस्या होती हैं. आईए जानते हैं कि बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके कैसे सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है.
बेड की दिशा : बेडरूम के अंदर सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका बेड सही दिशा में होना चाहिए. बेडरूम के अंदर बेड को साउथ वेस्ट डायरेक्शन में रखना सबसे शुभ माना जाता है. बेड को रखते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यह दीवार से टच नहीं होना चाहिए. बेडरूम के दरवाजे के खुलते ही बेड सामने नहीं होना चाहिए.
Money Problem : धन की समस्या से बचने के लिए इन 12 बुरी आदतों को तुरंत छोड़ें,जीवन में नहीं रहेगा कोई कष्ट
पलंग के नीचे नहीं होना चाहिए कबाड़ : सोने से पहले यह सुनिश्चित करें की आप जिस पलंग या बेड पर सो रहे हैं उसके नीचे कोई भी वस्तु नहीं होनी चाहिए. अक्सर लोगों के बेड के नीचे जूते,चप्पल, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, आभूषण शीशे अथवा कंघी के अलावा तेल,झाड़ू या अन्य जंग लगी लोहे की चीज रखी होती है. इसके अलावा लोग बेड के सिरहाने पर घड़ी, मोबाइल, दबा, पानी का बर्तन आदि रखकर सोते हैं.
Dakshinavarti Shankh : यह सिर्फ शंख नहीं हमारी हर समस्या का समाधान भी है, वास्तु दोष,ऊपरी बाधा एवं बीमारियों से मिलती है मुक्ति
पलंग से नकारात्मक ऊर्जा : कमरे के अंदर अथवा पलंग के नीचे इस तरह के सामान को रखने से कमरे में सकारात्मक ऊर्जा की जगह नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं. पति पत्नी के रिश्तों पर इसका गहरा असर पड़ता है साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी खराब होना शुरू हो जाता है. बेड के नीचे खराब चीज पड़ी रहने से व्यक्ति की रातों की नींद गायब हो जाती है. सबसे पहले बेडरूम की साफ सफाई करते वक्त बेड के नीचे और सिरहाने से इन वस्तुओं को हटा देने से जीवन में सकारात्मक था बढ़ जाएगी.
First Published :April 30, 2025, 10:36 ISThomeastroअगर कमरे में होगी ये चीजें तो नहीं सो पाएंगे चैन की नींद, जानें वास्तु टिप्स
Source link