18 May 2025, Sun

Ravindra Jadeja creates history। रवींद्र जडेजा ने बनाया महारिकॉर्ड, 38 महीने से लगातार नंबर वन पर बने हुए हैं

authorimg



Last Updated:May 14, 2025, 16:45 ISTरवींद्र जडेजा ने टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. वह 38 महीने से लगातार टॉप पर बने हुए हैं. आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी हरफनमौला ने 1151 दिन से लगातार शीर्ष …और पढ़ेंरवींद्र जडेजा 1151 दिन से लगातार टॉप पर बने हुए हैं. हाइलाइट्सरवींद्र जडेजा ने 1151 दिन से टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी संभाला हुआ है जडेजा आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अहम कड़ी साबित होंगे आईसीसी ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में जडेजा ने दिग्गज कैलिस, कपिल देव औ इमरान खान को पछाड़ा नई दिल्ली.  रवींद्र जडेजा ने आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में महारिकॉर्ड बनाया है.यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कभी टूटे. भारतीय टीम का यह स्टार ऑलराउंडर आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में लंबे समय से नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं. उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है. जडेजा 9 मार्च 2022 से लगातार टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. जडेजा का इस फॉर्मेट में गेंद और बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन इसका प्रमाण है.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले साल 2024 अपनी ऑलराउंड प्रतिभा का परिचय देते हुए 29.27 की औसत से 527 रन बनाए. और 24.29 की औसत से 48 विकेट चटकाए. इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में उनके प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा का आईसीसी टेस्ट हरफनमौला की रैंकिंग में राज अब बढ़कर 1151 दिन हो गया है. वह इतिहास में सबसे लंबे समय तक नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं. उनके 400 रेटिंग पॉइंट उन्हें बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से आगे रखते हैं. जो 327 अंकों के साथ उनके करीब हैं. 36 साल की उम्र पार करने के बावजूद जडेजा का दबदबा कायम है. जिससे साबित होता है कि कौशल, फिटनेस और अनुकूलनशीलता टॉप प्रदर्शन को बनाए रखने की कुंजी है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बीसीसीआई मेहरबान, टी20 और टेस्ट से संन्यास के बावजूद मिलती रहेगी टॉप कैटेगरी की सुविधाएं

जडेजा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैंविराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जडेजा लंबे प्रारूप में भारत के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं. जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका नेतृत्व और अनुभव टीम के लिए अहम होगा.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियररवींद्र जडेजा ने 80 टेस्ट मैचों में 3370 रन बनाए हैं.उनकी बैटिंग औसत 34.74 रहा है. जडेजा ने अपनी लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी से 323 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी में जडेजा की औसत 24.14 रही है. आर अश्विन के संन्यास के बाद जडेजा आगामी इंगलैंड दौरे पर भारत के लिए तुरुप के इक्के होंगे. जडेजा की प्रतिस्पर्धा वॉशिंगटन सुंदर से होगी.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटरकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ेंकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomecricket38 महीने से लगातार… रवींद्र जडेजा ने बनाया महारिकॉर्ड



Source link

By Jashpurnews.com

Saroj Kushwaha Hastinapur, Narayanpur, Kunkuri Jashpur, Chhattisgarh, India ✉️ Email - SarojKushwaha@jashpurnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *