
Rahu And Ketu: अक्सर लोग जीवन में ऐसी उलझनों से गुजरते हैं जिनका कोई साफ कारण नजर नहीं आता. मानसिक बेचैनी, बिना वजह डर, अचानक आर्थिक नुकसान या फिर बार-बार गलत फैसले ये सब कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनका वास्ता राहु की स्थिति से हो सकता है. वैदिक ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जो दिखता नहीं लेकिन असर बहुत गहरा छोड़ता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा का मानना है कि जब राहु कुंडली में कमजोर होता है, तो उसका असर सबसे पहले शरीर और मन पर नजर आता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
राहु की खराब स्थिति के लक्षण1. अंदर से बेचैनी और डरअगर आप बिना वजह डरते हैं, या हमेशा कोई चिंता सताती रहती है, तो ये राहु की खराब स्थिति का पहला संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें – कामयाबी नहीं मिल रही? रोज़ की इन 9 आदतों से सभी ग्रह होंगे संतुलित, जीवन बदलेगा
2. काम में बाधाएं और नुकसानजब राहु गड़बड़ करता है, तो अचानक चल रहा काम रुक सकता है, पैसे का नुकसान हो सकता है, या फिर मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती.
3. बुरी आदतों की पकड़शराब, तंबाकू या कोई और बुरी लत अगर बार-बार आपको अपनी ओर खींचती है और उससे निकलना मुश्किल हो, तो राहु दोष जिम्मेदार हो सकता है.
4. स्वास्थ्य में गिरावट और आलसलगातार थकान महसूस होना, आलस बना रहना और किसी भी दवा या इलाज से फायदा न होना ये भी संकेत देते हैं कि राहु ठीक नहीं है.
5. नकारात्मक सोच और फैसलों में गलतीबार-बार गलत फैसले लेना, चीजों को समझने में परेशानी और नेगेटिव सोच का बढ़ना राहु के असर को दर्शाता है.
केतु के संकेतकेतु जब कुंडली में गड़बड़ करता है, तो शरीर पर चोट लगना, फोड़े-फुंसी होना और खून की कमी जैसी समस्या सामने आती है. साथ ही मानसिक रूप से व्यक्ति खुद को दूसरों से कटता हुआ महसूस करता है.
राहु को शांत करने के उपाय1. देवी दुर्गा की नियमित पूजा करें.2. ससुराल पक्ष से रिश्ते मधुर बनाए रखें.3. हमेशा भोजन खाने की जगह तय रखें यानी भोजन रसोई या भोजनकक्ष में ही करें.4. चांदी का एक ठोस हाथी बनवाकर घर में किसी पवित्र स्थान पर रखें.5. 100 दिनों तक लगातार किसी मंदिर में झाड़ू लगाएं. यह उपाय राहु के दोष को शांत करता है.
यह भी पढ़ें – धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 41 दिन का यह उपाय बदल सकता है आपकी किस्मत!
केतु को शांत करने के उपाय1. रोज़ाना भगवान गणेश की पूजा करें.2. संतान से संबंध अच्छे बनाए रखें और उनकी भावनाओं को समझें.3. सफेद और काले रंग का कंबल मंदिर में दान करें.4. गली के कुत्तों को रोटी खिलाएं यह सरल उपाय केतु की शांति में मदद करता है.